सहरसाः बिहार के सहरसा जिले के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्हें पहचानने तक से इनकार कर दिया. एक सवाल के जवाब में मंत्री जीवेश मिश्रा ने बुधवार को कहा कि कौन है तेजस्वी और कैसा तेजस्वी.


'बिहार पर टिप्पणी करने के लायक नहीं हैं तेजस्वी'


जीवेश मिश्रा ने कहा कि जनता ने सरकार बनाई है उन्होंने (तेजस्वी यादव) नहीं बनाई है. सरकार गिराने वाले समझ लें कि बिहार में सरकार पांच साल चलेगी. नेता प्रतिपक्ष महामारी के समय पांच सितारा होटल में आराम फरमा रहे थे, अब वह बिहार पर टिप्पणी करने के लायक नहीं हैं. उनकी दाल गलने वाली नहीं है.


तेजस्वी को आड़े हाथों लेते हुए जीवेश मिश्रा बातों ही बातों में उनके विधानसभा क्षेत्र पहुंच गए. कहा कि जिस क्षेत्र से वह जीतकर आए हैं वहां उनको काला झंडा दिखाया जाता है. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व बिहार का खूब विकास होगा. तेजस्वी ने सरकार नहीं बनाई है जो दो महीने में गिर जाएगी. बिहार के लोग मुख्यमंत्री के नेतृत्व में खुशहाल हैं.


आरजेडी ने जीवेश मिश्रा पर किया पलटवार


वहीं एक दिवसीय दौरे पर आए आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने मंत्री के बयान को लेकर पलटवार किया. कहा कि फूहड़ और अशोभनीय बयान देने वाले अपने नेता अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछें कि कौन है तेजस्वी. एक तेजस्वी यादव के कारण 30 हेलीकॉप्टर से लगातार अनवरत चुनावी दौरा किया गया. कोई भी बयान देने से पहले उनको तराजू की तरह तौलना चाहिए.


यह भी पढ़ें- 


Modi Cabinet Expansion: बिहार से आरसीपी सिंह और पशुपति पारस का नाम लगभग तय, जानें और कौन है रेस में शामिल


बिहारः अश्विनी चौबे पटना से दिल्ली के लिए रवाना, मोदी कैबिनेट और चिराग पासवान को लेकर दिया बयान