पटना: बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की तरह अनंत सिंह, प्रभुनाथ सिंह को जेल से रिहा करने की मांग को लेकर पटना में सवर्ण क्रांति दल के अध्यक्ष कल्लू सिंह द्वारा पोस्टर लगाए गए. पोस्टर में दोनों को शेर बताया गया है और पोस्टर में लिखा गया है 'सवर्णों को चाहिए अधिकार नहीं चलेगा अत्याचार', साथ ही दोनों को जेल से रिहा करने की मांग की गयी है. 


सवर्ण क्रांति दल के अध्यक्ष कल्लू सिंह ने कहा कि अनंत सिंह, प्रभुनाथ सिंह को फंसाया गया. उन्होंने सवर्ण होने की कीमत चुकानी पड़ी. उन्होंने मांग की कि आनंद मोहन की तरह इन दोनों को रिहा किया जाए. इन लोगों का आधा जीवन जनता की सेवा में निकल गया. यह लोग जनता के सेवक हैं. 


बता दें पूर्व विधायक अनंत सिंह ak 47 मामले में जेल में बंद हैं. उन्हें 10 साल की सजा हुई थी. पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह पूर्व विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. बता दें कि बिहार सरकार ने कारा अधिनियम में बदलाव को मंजूरी दी है इसके बाद बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन समेत कुल 27 लोगों के रिहा होने का रास्ता साफ हुआ है. इसमें आनंद मोहन 27 अप्रैल को रिहा हो चुके हैं. ऐसे में जहां एक ओर इससे नीतीश सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अन्य सजायाफ्ता को भी रिहा करने की मांग उठने लगी है. 


आनंद मोहन की रिहाई पर सवाल उठाते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मेरा साफ तौर पर कहना है कि आनंद मोहन की रिहाई सरासर गलत है कहीं ना कहीं एक दलित परिवार को इंसाफ नहीं मिला है और उनके साथ अन्याय हुआ है. हत्या जैसे मामले में सरकार कानून को बदल कर रिहा कर रही है यह साफ तौर पर गलत है. 


इसे भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार के इन 11 जिलों में हल्की बारिश की संभावना, अगले 2 दिनों में मौसम में होगा ये बड़ा बदलाव