पटना: मोकामा विधानसभा सीट पर आज मतदान समाप्त हो जाएगा. इसी हॉट सीट पर सबकी नजर है. पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार (Kartik Kumar) और बाहुबली सूरजभान सिंह (Surajbhan Singh) ने अलग-अलग दावे किए हैं. हालांकि छह नवंबर को मतगणना के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. इसके पहले दोनों नेता मोकामा को लेकर भविष्य बता रहे हैं. गुरुवार को एबीपी न्यूज ने कार्तिक कुमार और सूरजभान सिंह से मोकामा में बात की.
अनंत सिंह के करीबी और आरजेडी एमएलसी कार्तिक मास्टर ने कहा कि यहां आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी जीतेंगी. बीजेपी टक्कर में नहीं है. छह को नतीजे बताएंगे कि हम लोग कितने ज्यादा वोट से जीते. अनंत सिंह 2015 में निर्दलीय लड़कर 55000 वोट पाए थे. जीते थे. तब उनके खिलाफ सूरजभान सिंह के भाई कन्हैया सिंह एलजेपी से लड़े थे व बीजेपी एलजेपी का गठबंधन था. सिर्फ 15000 वोट पाए थे.
'यहां शांतिपूर्वक हो रहा मतदान'
कार्तिक कुमार ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी व उनके पति ललन सिंह पहले भी अनंत सिंह के खिलाफ लड़े थे. हर बर हारे. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी जीत जाएंगी क्योंकि अनंत सिंह ने इस क्षेत्र में काफी काम किया है. बाहुबली जैसा यहां कुछ भी नहीं. शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है.
कार्तिक मास्टर ने कहा कि अनंत सिंह को फंसाया गया है. गांव के उस घर से हथियार मिला था जहां वह नहीं गए थे. किसने फंसाया उन सबका नाम नहीं लूंगा लेकिन हां अनंत सिंह को फंसाया गया था. घर पर हथियार रखवाया गया था फंसाने के लिए.
'जनता जिसको चाहे हरवा दे'
इधर, पूर्व सांसद बाहुबली और आरएलजेपी के वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह ने कहा कि जनता से बड़ा बाहुबली कोई नहीं, जिसको चाहे जीत दिला दे और जिसको चाहे हरवा दे. इंदिरा गांधी तक को जनता ने हरा दिया था. मोकामा की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. बीजेपी जीतेगी. अनंत सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि 20 साल में कोई काम नहीं किया. जनता चाहती थी यहां कमल खिले. 1995 के बाद बीजेपी यहां लड़ रही है. जीतेगी. इस क्षेत्र का विकास होगा.
बता दें कि सूरजभान सिंह जिस पार्टी में हैं वह एनडीए में है. सूरजभान सिंह बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी का समर्थन कर रहे हैं. सोनम देवी के पति बाहुबली ललन सिंह इनके करीबी हैं. सूरजभान सिंह 2000 में अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह को यहीं से चुनाव हराए थे.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: 'एक वकील कोर्ट में पिस्टल लेकर पहुंच गया है...' मुजफ्फरपुर में जज ने थाने को लगाया फोन