पटना: बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani Bypoll Result 2022) के परिणाम के बाद सियासी गलियारे में हलचल है. लगातार पक्ष और विपक्ष की ओर से कुछ न कुछ बयानबाजी की जा रही है. शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान जेडीयू नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए पलटवार किया. बीजेपी ने कहा था कि जेडीयू कोई पार्टी नहीं है. इस पर केसी त्यागी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों पर हम कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे. पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल पर कहा कि अब पूरी की पूरी बीजेपी ही हमारे संपर्क में है. ऐसे सवालों का क्या हम जवाब देंगे.


बीजेपी पर कसा तंज


दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने केसी त्यागी से सवाल किया कि जेडीयू के कुछ विधायक बीजेपी के संपर्क में है. इस पर तंज कसते हुए हल्के गुस्से में जेडीयू नेता त्यागी ने कहा कि अब पूरी की पूरी बीजेपी हमारी संपर्क में है. ऐसे आरोपों का कैसे हम जवाब देंगे. ये बिल्कुल निम्न स्तर के आरोप और प्रत्यारोप हैं. कोई वैचारिक बात हो. कोई सैद्धांतिक बात हो तो हम कुछ बोलें भी. वहीं बीजेपी द्वारा जेडीयू को कोई भी पार्टी न कहे जाने पर नाराजगी जताई और कहा कि ये बातें गरिमा के अनुकूल है. हम कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं.


संजय जायसवाल के आरोपों पर पलटवार


बता दें कि बीजेपी नेता संजय जायसवाल के बयानों पर केसी त्यागी ने पलटवार किया है. संजय जायसवाल ने कहा था कि जंगलराज की लड़ाई लड़ने वाले जेडीयू नेताओं का बीजेपी में स्वागत है.बीजेपी की कुढ़नी में जीत पर संजय जायसवाल ने खुशी जताई और कहा कि जंगलराज की लड़ाई लड़ने वाले जेडीयू नेता उन्हीं लोगों के साथ हैं जो 2005 के पहले सत्ता में थे. इन्हीं बातों पर केसी त्यागी से सवाल पूछा गया जिसपर गुस्से में उन्होंने ये सारी प्रतिक्रिया दे दी.


यह भी पढ़ें- Kurhani Bypolls Result: कुढ़नी में हार पर CM नीतीश BJP-RJD से घिरे, अनिल साहनी का फूटा गुस्सा, बीजेपी ने ली चुटकी