Bihar Politics: ललन सिंह ने फिर RJD को बताया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, लालू और राबड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान
ललन सिंह ने कहा कि राज्य की जनता जब आपदा से जूझ रही होती है तो लालू-राबड़ी का परिवार दिल्ली प्रवास पर होता है. पूरा बिहार जब कोरोना की महामारी से जूझ रहा था तो उस समय कहां थे?
पटनाः जेडीयू (JDU) के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अत्यंत पिछड़ा समाज के धर्मेंद्र कुमार (Dharmendra Kumar) अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जेडीयू में शामिल हो गए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि आरजेडी (RJD) कोई पार्टी नहीं बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और सिर्फ परिवार की पार्टी है. आरजेडी का कोई भी सांसद या विधायक जब चाहे पार्टी के बड़े नेताओं से नहीं मिल सकता है. घंटों खड़ा रहने के बावजूद उन्हें मिलने की इजाजत नहीं मिलती है.
‘जेडीयू में काम करने की पूरी आजादी’
ललन सिंह ने कहा कि लालू-राबड़ी का परिवार सिर्फ चुनावों के समय बिहार आता है और चुनाव खत्म होते ही वे दिल्ली कूच कर जाते हैं. उन्हें ना तो पार्टी की चिंता है और ना ही बिहार के लोगों की चिंता है. राज्य की जनता जब आपदा से जूझ रही होती है तो लालू-राबड़ी का परिवार दिल्ली प्रवास पर होता है. पूरा बिहार जब कोरोना की महामारी से जूझ रहा था तो उस समय कहां थे? जो अपने विधानसभा क्षेत्र का हाल नहीं पूछते वो बिहार के बारे में क्या सोचेंगे? ललन सिंह ने कहा कि पार्टी में शामिल होनेवाले लोगों को जेडीयू में काम करने की पूरी आजादी मिलेगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री RCP सिंह से मिले शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, क्या RJD को झटका देने की है तैयारी?
ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा करने में दिन-रात लगे हैं. उन्होंने बिहार के पिछड़ा और अतिपिछड़ा लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम किया, लेकिन जब तक बिहार में लालू-राबड़ी का शासनकाल रहा अतिपिछड़ा समाज के लोगों को अलग-अलग जाति में बांटकर रखा गया. 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को अधिकार देने का काम किया. पंचायती राज व्यवस्था में अतिपिछड़ा वर्ग को 20 प्रतिशत का आरक्षण दिया. इसी का परिणाम है कि आज अतिपिछड़ा वर्ग के लोग लाखों की संख्या में पंचायती राज व्यवस्था और नगर निकाय और जिला परिषद के सदस्य हैं.
‘धर्मेंद्र कुमार के आने से मजबूत होगा संगठन’
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने धर्मेंद्र कुमार और उनके साथ पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि डॉ. धर्मेंद्र कुमार के पार्टी में आने से संगठन को मजबूती मिलेगी. पार्टी का जो मिशन है उसे पूरा करने में धर्मेंद्र कुमार अपना पूरा सहयोग देंगे. इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए कुशेश्वर स्थान और तारापुर की जनता के साथ पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें- बिहार पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, CM नीतीश और फागू चौहान ने किया स्वागत, कल नालंदा और मोतिहारी का करेंगे दौरा