पटनाः केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जेडीयू में हलचल तेज हो गई है. जेडीयू के सांसद ललन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा से शुक्रवार को बंद कमरे में करीब एक घंटे से भी अधिक देर तक बातचीत की. उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर ही मिलने के लिए ललन सिंह पहुंचे थे. दोनों नेताओं के मिलन को लेकर कयाश शुरू हो गया है.
मुलाकात के बाद बाहर निकलने पर सांसद ललन सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा हमारे साथी हैं. इनसे मुलाकात के कोई और मायने नहीं हैं. जेडीयू में सबकुछ ठीक है. मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही कह दिया था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का अधिकृत है. इसलिए इसपर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं.
जेडीयू में कोई चुप्पी वाली बात नहींः उपेंद्र कुशवाहा
वहीं, सांसद ललन सिंह से हुई मुलाकात को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह स्वाभाविक है कि राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले दो व्यक्ति जब एक साथ मिलते हैं तो राजनीति की चर्चा होती है. हालांकि इस चर्चा में मंत्री परिषद कहीं से भी विषय नहीं है. जेडीयू में कोई चुप्पी जैसा नहीं है. मुख्यमंत्री अपने काम में लगे हुए हैं. अभी काम का समय है. हम खुद यात्रा पर निकल रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी मंत्री बने हैं. वह अभी दिल्ली में हैं, इसलिए चुप्पी का सवाल ही नहीं है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह पहले नीतीश कुमार के सानिध्य में राजनीति कर चुके हैं. लंबे दिनों तक साथ रहे हैं. कहा कि हमने संकल्प लिया है नीतीश कुमार के साथ ही हमारी आगे की राजनीतिक यात्रा होगी. उसी क्रम में एक कार्यकर्ता के रूप में कल को मजबूत करने में हम उन दिनों में भी साथ थे और आज भी एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहारः
जेल से आने पर UP सरकार को चुनौती देंगे पप्पू यादव, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात
पटनाः कोविड सर्टिफिकेट में है गड़बड़ी तो घबराएं नहीं, इस तरीके को अपनाकर अब खुद से सुधारें