पटनाबिहार में जहरीली शराब से कई लोगों की जान जा चुकी है. छपरा में हुई घटना के बाद स्थानीय लोग कुछ और दावे कर रहे हैं तो वहीं सरकार सिर्फ 38 लोगों की मौत की बात बता रही है. बिहार विधानसभा में सत्र के दौरान सोमवार को आखिरी दिन भी बीजेपी ने सरकार को घेरा. बीजेपी के कई नेता इसे सरकार की विफलता बता रहे हैं. इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU Lalan Singh) ने डाटा के साथ छपरा ही नहीं बल्कि बीजेपी को देश भर की बात करने की कह रही है.


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सुशील कुमार मोदी को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा- "जहरीली शराब बनाना और पिलाना एक आपराधिक प्रवृत्ति है जो अपराध की श्रेणी में आता है. यह सिर्फ सारण की घटना नहीं है, पूरे देश की घटनाएं हैं. कुछ बोलने से पहले देशभर का आंकड़ा देखिए. बीजेपी सहित पूरा बिहार मानव शृंखला बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, ध्यान है न...!"






डाटा में क्या है?


ललन सिंह ने अपने ट्वीट में जिस डाटा को शेयर किया उसमें मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार,आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी और दिल्ली में शराब पीने से अबतक कितने लोगों की जान गई है उसकी जानकारी है. डाटा के अनुसार 2016 में 1054 लोग, 2017 में 1510, 2018 में 1365, 2019 में 1296 और 2020 में 947 लोगों की जान शराब पीने की वजह से गई है. डाटा में सबसे चौंकाने वाली बात है कि बिहार में 2016 से लेकर 2021 तक बिहार में सिर्फ 23 लोगों की जान गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश के सहयोगी दल ही मुआवजे पर अड़े, कांग्रेस ने की मांग तो CPIML ने कहा- पूरे बिहार में होगा प्रदर्शन