पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के एक बयान पर जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh JDU) भड़क गए हैं. शुक्रवार को ललन सिंह ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट कर सुशील मोदी पर हमला बोला और उनके बयान को झूठा बताया. ललन सिंह ने रघुराम राजन कमेटी (Raghuram Rajan Committee) को लेकर बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी कह दिया. आज ही सुशील कुमार मोदी ने इस पर एक बयान दिया था.


ललन सिंह ने शुक्रवार को सुशील कुमार मोदी को टैग करते हुए लिखा- "झूठ बोलकर पार्टी के आकाओं को खुश करने के लिए कम से कम बिहार के भविष्य का सौदा तो मत कीजिए. 2007 में रघुराम राजन कमेटी का गठन नीतीश कुमार जी ने नहीं तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी ने किया था..! रघुराम राजन कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बिहार को सबसे कम विकसित राज्य बताया और नीति आयोग ने भी अपनी हालिया रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है फिर भी आप बिहारवासियों के अधिकार के विरुद्ध बात कर रहे हैं, बिहार और अन्य पिछड़े राज्यों के लोग न आपको माफ करेंगे न ही आपकी पार्टी को....!"






यह भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय जैसी घटना नालंदा में होती तो क्या CM नीतीश कुमार का यही रवैया रहता? BJP ने पूछे सवाल


सुशील कुमार मोदी ने आज क्या बयान दिया है?


सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा किया था उसी में दूसरी बार गवाही के लिए आज शुक्रवार को वो कोर्ट पहुंचे थे. यहां से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार भी केंद्र में मंत्री रहे हैं उस वक्त विशेष राज्य के दर्जा की याद नहीं थी? नीतीश कुमार ने ही रघुराम राजन कमेटी का गठन किया था. उस कमेटी ने कह दिया था कि स्पेशल कैटेगरी जैसा कोई राज्य भारत में नहीं है. नीतीश कुमार कुछ न कुछ बोलते रहते हैं मीडिया में बने रहने के लिए. 


यह भी पढ़ें- Begusarai Firing: बेगूसराय के चारों शूटर्स गिरफ्तार, SP ने किया बड़ा खुलासा, गोलीकांड के पीछे की वजह जानिए