Bihar Politics: सवाल ऐसा कि सुनकर भागते नजर आए ललन सिंह, मोकामा पहुंचे थे लेकिन नहीं दे पाए जवाब
Bihar By Election 2022: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बुधवार को नीलम देवी के प्रचार के लिए मोकामा पहुंचे थे. यहीं उनसे सवाल किया गया था.
पटना: मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh) को एके-47 मामले में सजा होने के बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. तीन नवंबर को मतदान है. यहां से आरजेडी से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (Neelam Devi) को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीते बुधवार को नीलम देवी के प्रचार के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh Mokama) मोकामा पहुंचे. यहां वो जनता के सवाल में फंस गए. सवाल ऐसा था कि सुनकर ललन सिंह (JDU Lalan Singh) ने सीधा जवाब नहीं दिया और भागते दिखे.
कहा जाता है राजनीति में सब कुछ संभव है, लेकिन जनता तो सवाल करेगी. जब ललन सिंह मोकामा में पैदल घूम कर प्रचार करने लगे तो एक व्यक्ति ने उनसे सवाल पूछ दिया- "ललन सिंह जी आप तो पिछले विधानसभा में बोले थे कि सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई है, तो फिर इस बार नीलम देवी के पक्ष में कैसे वोट मांगने आ गए?" इस पर ललन सिंह ने तेजी में भागते हुए जवाब दिया यह चुनाव अनंत सिंह नहीं लड़ रहे हैं, महिला चुनाव लड़ रही है. महिला के लिए वोट मांगने आए हैं.
आगे एक और सवाल पर- "ललन सिंह जी आप ही की वजह से मोकामा में उपचुनाव हो रहा है. नीलम देवी का आरोप था कि आपने ही अनंत सिंह को फंसाया था." इस पर ललन सिंह चुप्पी साधते हुए गाड़ी में बैठ गए. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में ललन सिंह मुंगेर लोकसभा के सांसद बने उस समय इनका मुकाबला यही नीलम देवी से हुआ था जो अनंत सिंह की पत्नी हैं. आरजेडी के टिकट से नीलम देवी मुंगेर लोकसभा से चुनाव लड़ी थीं.
राजनीति में कोई दुश्मन नहीं
मोकामा विधानसभा मुंगेर लोकसभा में आता है. ललन सिंह अनंत सिंह के कट्टर विरोधी रहे हैं. महागठबंधन के बाद कयास यह भी लगाया जा रहा था कि अनंत सिंह की पत्नी को टिकट देने के लिए ललन सिंह विरोध कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चर्चा यह भी थी कि ललन सिंह चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे लेकिन वो मोकामा पहुंचे. लेकिन कहा जाता है कि राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अनंत सिंह की पत्नी के लिए प्रचार करेंगे नीतीश कुमार? बीजेपी ने पूछा- कहां गई जीरो टॉलरेंस नीति?