जहानाबाद: राजनीति में मिलने और नहीं मिलने के बड़े मायने होते हैं. बिहार में पहली बार बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. गठबंधन में शामिल बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार आएं और इस गठबंधन के दूसरे दल (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसी दल के मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो तो इसके कई मायने लगाए जाने लगते हैं. शनिवार को जहानाबाद पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कुछ सवालों का जवाब दिया.


शनिवार को ललन सिंह जहानाबाद में जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वर बिंद की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की. ललन सिंह से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वे पटना में जेपी नड्डा और अमित शाह से मिलेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी के कार्यक्रम में आ रहे है. दिल्ली में संसद सत्र में तो रोज हम लोगों की मुलाकात होती रहती है. पटना में मुलाकात का क्या मतलब है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आरसीपी सिंह पर होगी कार्रवाई? ललन सिंह ने कहा- बिहार में 15 करोड़ की आबादी है, कोई भी...


'गठबंधन में सब ठीक ही है'


गठबंधन में सब ठीक ठाक होने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि अभी तक तो सब ठीक ठाक ही है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी की ओर से हो रहे कार्यक्रम और बिहार में 200 सीटों की तैयारी को लेकर ललन सिंह ने तंज कसा. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि किसी भी पार्टी को ये अधिकार है. वो 200 क्या 243 की तैयारी कर सकते हैं. बता दें कि शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार पहुंचे हैं. रविवार को अमित शाह भी आएंगे. नीतीश कुमार की हाल ही में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ऐसे में ये भी तय है कि रविवार को भी मुलाकात की कोई संभावना नहीं है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीजेपी के कार्यक्रम पर तेजस्वी यादव का बयान, कोई कितनी बार भी आ जाए... कुछ मिला है बिहार को?