पटना: बिहार में जेडीयू समेत महागठबंधन दल की ओर से बार-बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को प्रधानमंत्री पद के लिए कैंडिडेट समझा जा रहा. लगभग कई नेता ये चाहते हैं कि नीतीश कुमार अब देश की राजनीति करें. मंगलवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) से इस संदर्भ में एबीपी ने बातचीत की है. इस दौरान उनसे कई सारे सवाल पूछे गए हैं कि आखिर क्या वजह है कि जेडीयू के नेता और महागठबंधन दल के कुछ अन्य नेता उनको पीएम कैंडिडेट मान रहे हैं. इस पर ललन सिंह ने कई सारे उदाहरण दिए हैं कि वो सभी ऐसा क्यों चाहते हैं.


सीएम की योजना का दूसरे राज्यों और केंद्र ने अनुसरण किया


ललन सिंह ने कहा कि मैं ये नहीं कहता कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री की रेस में है. मैंने यह जरूर कहा है कि नीतीश कुमार में वह सारे गुण मौजूद हैं जो एक प्रधानमंत्री में होने चाहिए. मैंने उदाहरण के तौर पर उसे बताया है कि नीतीश कुमार ने बिहार में जो जो योजना चलाई उसके दो से तीन सालों बाद दूसरे राज्यों ने अनुसरण किया है. दो-तीन साल बाद केंद्र सरकार ने उस योजना को केंद्रीय लेवल पर लागू किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में साइकिल योजना की शुरुआत की. उसे देश के बाकी राज्यों ने अनुसरण किया. बिहार में पोशाक योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चालू किया उसे कई राज्यों में अनुसरण किया गया. 


‘नीतीश कुमार में देश को चलाने का है विजन’


ललन सिंह ने कहा कि बिहार में पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण दिया गया. इसका भी कई राज्यों ने अनुसरण किया. हर घर बिजली लगाने की योजना साल 2015 में नीतीश कुमार ने चालू की और 2017 में केंद्र सरकार ने उसका अनुसरण किया. हर घर नल का जल 2015 में नीतीश कुमार ने बिहार में चालू किया और 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट भाषण में इसकी घोषणा की. वित्त मंत्री ने उसे अनुसरण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के उत्थान के लिए जीविका समूह का गठन किया और एक करोड़ 30 लाख महिलाएं जीविका समूह से जुड़ी हैं. उन्हें फायदा मिल रहा है. इसी योजना को केंद्र सरकार ने आजीविका का नाम देकर चालू किया है. ललन सिंह बोले कि जो योजना नीतीश कुमार ने बिहार में चालू किए उसे दो से तीन वर्ष बाद केंद्र सरकार या दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री ने अनुसरण किया है. तो नीतीश कुमार को विजन है देश को चलाने का. 


‘नीतीश की चाहत विपक्षियों को एकजुट करना’


ललन सिंह से पूछा गया कि नीतीश कुमार जो आज करते हैं तो कल देश करता है, जब इतनी काबिलियत नीतीश कुमार में है तो कोई भी बिहारी प्रधानमंत्री बनेगा या नहीं बनेगा उसको वो कहने से क्यों चूक रहे हैं. इस पर ललन सिंह ने कहा कि इसमें चूकने की बात कहां है. यह कोई बिहारी तय नहीं करेगा और यह बात कोई एक व्यक्ति तय नहीं करेगा. नीतीश कुमार की चाहत सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की है. सभी कहा विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर 2024 में भारतीय जनता पार्टी के हराकर सरकार बनाए. अब देश का नेतृत्व कौन करेगा इसमें प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह सवाल नहीं है. कहा कि जिसकी संख्या बल अधिक होगी नेतृत्व वही करेगा. ललन सिंह ने कहा कि आपस में मिल बैठकर तय कर लेंगे कि कौन प्रधानमंत्री होगा.


कमलनाथ के बयान पर बोले सिंह


कमलनाथ के राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे वाले बयान पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यह कमलनाथ का अपना वक्तव्य है. वह कह सकते हैं कि कांग्रेस का प्रधानमंत्री होगा, लेकिन हम लोग यह नहीं कह सकते हैं कि कौन प्रधानमंत्री होगा. हम लोग विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं कि सब लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तभी भारतीय जनता पार्टी को परास्त कर सकते हैं. 


ललन सिंह से सवाल किया गया कि क्या आप सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर तय कर लेंगे कि विपक्ष से कौन प्रधानमंत्री होगा? इस पर ललन सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि पहले एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात हो जाती है तभी यह तय होगा. चुनाव के पहले यह तय किया जाएगा या चुनाव लड़ने के बाद तय किया जाएगा कि प्रधानमंत्री कौन होगा.


यह भी पढ़ें- VIDEO: रांची से हुई प्रेम की शुरुआत, नालंदा की प्रेमिका और उड़ीसा के प्रेमी के बीच आए घरवाले, ग्रामीणों ने किया ये काम