पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार नीतीश कुमार और आरजेडी (RJD) पर हमलावर है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने करीब दस दिन पहले यह आशंका जताई थी कि अगर आरजेडी का स्पीकर बना तो लालू प्रसाद यादव की पार्टी सरकार गिरा देगी. एक बार उन्होंने ट्वीट कर बयान जारी किया है जब शुक्रवार को आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chaudhary) ने विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है.
शुक्रवार को सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लिखा- "नीतीश कुमार ने एक पैर डूबते जहाज पर रखा और दूसरा उस पर जो उनकी छोटी नाव को कभी भी डुबो सकता है. वे मुख्यमंत्री कितने दिन रहेंगे, इसका ठिकाना नहीं, लेकिन सपने 2024 में पीएम बनने के देख रहे हैं. लालू प्रसाद जब चाहेंगे, नीतीश कुमार को हटा कर बेटे को मुख्यमंत्री बनवा देंगे."
यह भी पढ़ें- बिहार सरकार के 15 मंत्रियों को आवंटित हुआ बंगला, 3 स्ट्रैंड रोड में रहेंगे तेज प्रताप यादव, कुछ को मिला डुप्लेक्स
कैसे पलट सकती है बाजी?
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अवध बिहारी चौधरी के स्पीकर बनने के बाद 45 विधायकों वाले जेडीयू की उलटी गिनती शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि जिस दल के पास 115 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और स्पीकर उसी दल के हैं, वह कभी भी बाजी पलट सकता है.
सुशील मोदी ने कांग्रेस पर भी बोला हमला
वहीं दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के इस्तीफे को लेकर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर फिर साबित किया कि यह दल एक डूबता हुआ बूढ़ा जहाज है.
यह भी पढ़ें- Patna Crime News: गोलियों से थर्राया राजधानी पटना, पति-पत्नी की हत्या, घर में घुसकर मारी गई गोली, तीन लोग घायल