पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शनिवार को दो ट्वीट कर सबको चौंका दिया है. एक बार फिर से उनके ट्वीट को लेकर सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि ट्वीट में वे किस पर निशाना साध रहे हैं उसका उन्होंने जिक्र नहीं किया है. उनके ट्वीट से साफ पता चलता है कि उनकी किसी से नाराजगी है. हालांकि किससे है वह साफ नहीं किया गया है.


जल्द उतरेगा नकाबः तेज प्रताप यादव
समस्तीपुर के हसनपुर से आरजेडी के विधायक तेज प्रताप ने अपने ट्वीट से यह बताने की कोशिश की है कि वे जल्द कुछ खुलासा कर सकते हैं. उन्होंने लोगों को चेताया भी है कि उन्हें नासमझ समझने की जिसने भी भूल की है जल्द उनके नकाब भी वो उतारेंगे. अपने ट्वीट में तेज प्रताप यादव ने लिखा- "वक्त आ चुका है... एक बड़े खुलासे का. जल्द उन सभी चेहरों से नकाब उतारूंगा, जिन्होंने मुझे नासमझ समझने की भूल की."






यह भी पढ़ें- पटना में बंद कमरे में पंचायत सचिव कर रहा था 'खेल', वृद्धा पेंशन के लिए चक्कर लगाने वाले शख्स ने वायरल किया वीडियो


'ढोंगियों को मिलेगी सजा'
वहीं एक दूसरे ट्वीट में तेज प्रताप यादव ने लिखा- "गले मे तुलसी माला और दिल में पाप... ईश्वर के नाम का सहारा लेने वाले इन ढोंगियों को जल्द सजा मिलेगी. जल्द खुलासा कुछ इस कदर होगा की नर्क भी नसीब ना होगा इनको." शनिवार की शाम एक साथ दोनों ट्वीट किए गए हैं. अब दोनों ट्वीट को लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. 






बता दें कि तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. शनिवार को इन दोनों ट्वीट के बाद एक बार फिर वे सुर्खियों में हैं. अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर तेज प्रताप यादव किस पर निशाना साध रहे हैं. जगदानंद सिंह को लेकर भी वे काफी चर्चा में रहे. अब देखने वाली बात होगी कि तेज प्रताप इन दोनों ट्वीट से आगे क्या करने वाले हैं.


यह भी पढ़ें- PM मोदी के साथ नीतीश कुमार की इस तस्वीर को देख RJD ने कहा- तुस्सी ग्रेट हो... आपने बिहार के सिर को नीचे कर दिया