Bihar Politics: बिहार आने से पहले लालू प्रसाद यादव के चेहरे पर दिखी खुशी, तेजप्रताप यादव ने कह दी बड़ी बात
लालू यादव की तस्वीर ट्विटर पर तेजप्रताप यादव ने शेयर की है. वह काला चश्मा लगाकर अपने नाती के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं और कुछ ही दिनों में चुनाव प्रचार के लिए बिहार आने वाले हैं.
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बहुत जल्द बिहार आने वाले हैं. बिहार की दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होना है और उन्हें आरजेडी (RJD) के लिए चुनाव प्रचार करना है. ऐसे में बिहार आने से पहले लालू प्रसाद यादव के चेहरे पर इन दिनों खुशी है. तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में लालू यादव काला चश्मा लगाकर अपने नाती के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.
तस्वीर को शेयर कर तेजप्रताप यादव ने एक लाइन भी लिखी है, “मेरे पिता जैसा मुख्यमंत्री कोई नहीं हो सकता.” माना जा रहा कि लालू यादव के बिहार आने से पहले तेजप्रताप रिश्तों को ठीक करना चाहते हैं. क्योंकि अभी हाल ही में लालू यादव को लेकर तेजप्रताप यादव ने एक बयान दिया था कि लालू यादव को दिल्ली में बंधक बना लिया गया है. कुछ लोग उन्हें आने नहीं दे रहे. कुछ लोग आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हैं. उनकी ओर से दिए गए बयान के बाद आरजेडी में घमासान मच गया था. इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि लालू यादव को कोई बंधक नहीं बना सकता.
मेरे पिता जी जैसा मुख्यमंत्री और कोई नही हो सकता! pic.twitter.com/1Y9StZrPjm
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 13, 2021
लालू यादव से पहले बिहार आ चुकीं राबड़ी देवी
बता दें कि लालू यादव के बिहार आने से पहले उनकी मां राबड़ी देवी पटना पहुंच चुकी हैं. पटना आते ही वह सीधे तेजप्रताप यादव से मिलने के लिए पहुंचीं थीं लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई थी. हालांकि बाद में राबड़ी देवी से मुलाकात हुई है. कहा जा रहा था कि दोनों भाइयों के बीच बढ़ती दरार को वो कम करने के लिए आईं हैं. क्योंकि लगातार तेजप्रताप यादव अपने बयानों से यह दिखा रहे थे कि वह बगावत की राह पर हैं.
यह भी पढ़ें-