पटना: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर भले ही हमला बोलते रहते हैं, लेकिन सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की बात कह रहे हैं. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शुक्रवार को आरजेडी (RJD) कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए ये बात कही. जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करेंगे. इसको लेकर लालू प्रसाद यादव ने पहले ही टीका लगा दिया है. 


समाधान यात्रा से विरोधियों में घबराहट है- जगदानंद सिंह 


जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अभी बिहार में 'समाधान यात्रा' पर निकले हुए हैं. नीतीश कुमार की यह यात्रा सफल है लोगों से मिल रहे हैं, जिससे विरोधियों में घबराहट है. मिलने से कोई रोका है क्या? जनता और नेता का मिलन हो रहा है. वहीं, जगदानंद सिंह से पूछा गया कि नीतीश कुमार देश की यात्रा पर निकलेंगे तो उन्होंने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि देश का नेतृत्व करने के लिए कभी ना कभी तो निकलना ही पड़ेगा. देश मे बदलाव की ताकत हमेशा बिहार के पास रही है, महात्मा गांधी ने प्रमाणित किया है. बिहार कोई साधारण जगह नहीं है.यह महात्मा गांधी की कर्मभूमि है. जयप्रकाश नारायण का आंदोलन देश को बदल दिया. कर्पूरी ठाकुर ने भारत की हुकूमत को बदलकर भारत के प्रधानमंत्री को बनाया. 


'देवगौड़ा और गुजराल को बनाया प्रधानमंत्री'


आगे आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देवगौड़ा और गुजराल को बैठाया. पहले भी कह चुका हूं कि बिहार देश में बदलाव करता रहा है और आगे भी बदलाव करेगा. लालू यादव नीतीश कुमार को पहले ही आशीर्वाद दे चुके हैं और लालू यादव का आशीर्वाद कोई साधारण नहीं है. उनके हृदय से निकला हुआ आवाज साबित होता है. कर्मठ नेता का आशीर्वाद है. लालू यादव तो पहले ही नीतीश कुमार को विजय का टीका लगा चुके हैं, वो टीका मौजूद है लेकिन दिखता नहीं होगा. दिल्ली तक का रास्ता सुलभ करेगा.


ये भी पढ़ें: Samadhan Yatra: जाति आधारित जनगणना पर बोले नीतीश कुमार, यात्रा के दौरान बता दिया क्या है बिहार में पूरा प्लान