पटनाः बिहार में आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के आने के साथ ही राजनीतिक गलियारे में बवाल मचा है. बुधवार को मुंगेर के तारापुर में आयोजित जनसभा में लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के एक बयान को लेकर फिर पलटवार किया. दरअसल, नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक बयान दिया था कि लालू यादव चाहें तो गोली मरवा दें, इसी बयान पर पलटवार करते हुए आज जनसभा में लोगों को कहा कि हम क्यों तुम्हें गोली मारेंगे तुम खुद मर जाओगे.
नीतीश कुमार ने क्यों कहा गोली मरवा दें?
दरअसल, लालू यादव ने कहा था कि वो पटना नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए हैं. इस बारे में जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लालू यादव चाहें तो मुझे गोली ही मरवा दें. वो वही कर भी सकते हैं. उससे अधिक उनसे कुछ नहीं होने वाला. इसके बाद नीतीश कुमार के इस गोली मरवाने वाली बात पर लालू यादव ने तारापुर में इस तरह का बयान दिया है.
यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: 6 साल बाद प्रचार के मैदान में उतरेंगे लालू यादव, 2 सीटों के लिए हो रहा जबरदस्त मुकाबला
अपने बयानों से सुर्खियों में हैं लालू यादव
बता दें कि जब भी बिहार की राजनीत की बात होती है तो उसमें लालू यादव की चर्चा हमेशा होती है. लेकिन इन दिनों एक बार फिर अपने बयानों से लालू यादव चर्चा में हैं. नीचे लालू यादव के तीन बयान पढ़ें जिसे हाल ही में उन्होंने दिया है.
पहला बयानः पटना आने से पहले दिल्ली में बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पर विवादित शब्द (भकचोन्हर) बोला था.
दूसरा बयानः पटना में आने के बाद उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वह पटना आए हैं नीतीश कुमार का विसर्जन करने के लिए.
तीसरा बयानः हम नीतीश कुमार को गोली क्यों मारेंगे वो खुद ही मर जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Gandhi Maidan Bomb Blast Case: पटना के गांधी मैदान बम ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला, एक आरोपी रिहा, PM मोदी की थी रैली