पटनाः बिहार के बेतिया में दो दिनों में आठ लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना को लेकर शुक्रवार को आरजेडी सप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने इसे शराबबंदी से जोड़कर सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई. लालू की बात सरकार को ऐसी चुभी कि जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट कर पलटवार कर दिया.


बेतिया में हुई मौत पर लालू यादव ने कहा, “बिहार में सुशासनी शराबबंदी से प्रतिवर्ष हजारों लोग जहरीली शराब से मर जाते हैं. शराबबंदी के कारण सत्ताधारी लोग बिहार में 20000 करोड़ की समानांतर अवैध इकॉनमी चला रहे हैं. शराबबंदी के नाम पर लाखों दलित और गरीब जेलों में बंद हैं. पुलिस भ्रष्ट और अत्याचारी बन चुकी है.”


निखिल मंडल ने जेल की क्षमता को बताकर कसा तंज


लालू यादव के इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए जेडीयू नेता निखिल ने कहा, “चाचाजी, इस उम्र में भी सफेद झूठ, बिहार में जेल की क्षमता 46,619 है और आप लाखों लोगों की जेल में रहने की बात कर रहे हैं और वो भी सिर्फ शराबबंदी के कारण. प्रायश्चित करने के बजाय झूठ पर झूठ. जहां तक शराब और अवैध इकॉनमी की बात है, वो आपके दल के ही एक से एक नवरत्न पकड़े जाते हैं.”


मालूम हो कि बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा गांव में दो दिनों में आठ लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. इस मामले में मृतकों के परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से सबकी मौत हुई है. वहीं, जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि छह लोगों की संदिग्ध मौत हुई है जबकि दो लोगों की बीमारी से मौत हुई है. हालांकि अस्पताल में जिस मुमताज का इलाज चल रहा है उसमें उसके शराब पीने की पुष्टि की गई है.


यह भी पढ़ें- 


सिवानः परिवार के बीच भूमि विवाद बना कलह, भतीजों ने मिलकर चाचा पर किया धारदार हथियार से हमला


Bihar Crime: पटना के मोकामा में रेलवे इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, बरौनी से लौटने के दौरान हादसा