पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) शनिवार को पटना से दिल्ली रवाना हुए. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. इतना ही नहीं बल्कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को लेकर उन्होंने बड़ी बात कह दी. शुक्रवार को पूर्णिया में रैली के दौरान अमित शाह (Amit Shah) की ओर से लालू-नीतीश (Lalu Yadav and Nitish Kumar) पर किए गए हमले को लेकर आरजेडी (RJD) सुप्रीमो ने कहा कि 2024 में बीजेपी (BJP) का सफाया हो जाएगा. अमित शाह भी रिटायर हो चुके हैं.
सिंगापुर जाने की हो रही तैयारी
दरअसल, लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होना है. इसको लेकर सिंगापुर जाने की तैयारी चल रही है. अब तक लालू यादव का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. अब कोर्ट से पासपोर्ट भी रिलीज हो चुका है. लालू यादव लगातार कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. हाल ही में वो एम्स से डिस्चार्ज हुए हैं. पटना में राबड़ी आवास पर गिर जाने के बाद तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी और फिर पटना के बाद उन्हें दिल्ली भेजा गया था. लालू यादव कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं. डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी संबंधित बीमारी से वो जूझ रहे हैं. किडनी लगभग डैमेज हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- Watch: गांव के लोगों को तेजस्वी यादव ने कर दिया नाराज! हाथ लगी निराशा, वीडियो देखकर समझिए पूरा माजरा
सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात
बता दें कि लालू प्रसाद यादव रविवार को सोनिया गांधी से भी मुलाकात करने वाले हैं. रविवार की शाम छह बजे यह मुलाकात होने वाली है. इस मुलाकात के दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे. लालू यादव, सोनिया गांधी और नीतीश कुमार की इस मुलाकात का बिहार की राजनीति और 2024 के लोकसभा (2024 Lok Sabha Election) चुनाव में बड़ा असर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पत्नी और 2 बच्चों की हत्या, नदी किनारे मिली लाश, कई दिनों से गायब थे तीनों