Bihar Politics News Live: 'सरकार बनाने को तैयार लेकिन...', बिहार के सियासी हाल पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
Bihar Political Crisis Live: नीतीश कुमार को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच आरजेडी विधायकों की तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक हुई. इसमें लालू यादव को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है.
LIVE
Background
Bihar Politics Live: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच सियासी पारा गर्म है. सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा? ऐसी अटकलें हैं कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का साथ छोड़कर एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. इस बीच नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम गणतंत्र दिवस समारोह में एक मंच पर दिखे.
इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में खेला होगा. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आज ही हो जाएगा का जी? खेला आउर का…'
बिहार में नीतीश कुमार को लेकर अटकलों के बीच आरजेडी ने दावा किया है कि गठबंधन में सबकुछ ठीक है. बीजेपी को पता है कि लोकसभा चुनाव का रिजल्ट बिहार में उसके लिए आपदा जैसा होगा.
आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच की केमिस्ट्री और कार्यशैली सराहनीय है. आरजेडी-जेडीयू में सबकुछ ठीक है.
Bihar Politics Live: जीतन राम मांझी के समर्थन में पटना में पोस्ट
हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी के समर्थन में पटना में उनके आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें लिखा गया है ''बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है.''
Bihar Politics Live: बीजेपी के विधायकों को मिला खास निर्देश
बीजेपी नेता जनक चमार ने बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर कहा, ''आज बिहार के विधायकों, पार्षदों और सांसदों की बैठक हुई. हमें यह निर्देश दिया गया है कि हम पीएम मोदी की योजनाओं को लेकर गांव-गांव तक पहुंचे.''
Bihar Politics Live: पूर्णिया पहुंचे ये कांग्रेस विधायक
पूर्णिया पहुंचने वाले कांग्रेस के विधायकों की लिस्ट
1. शकील खान,
2. अजीत शर्मा
3. अजय कुमार सिंह
4. सचेतक राजेश राम
5. आफाक आलम
6. अबिदुल रहमान
7. मनोहर सिंह
8. क्षत्रपति यादव
9. आन्द शंकर
10. संतोष मिश्रा
11. मुरारी गौतम
12. नीतू सिंह
13. प्रतिमा दास
14. इज़हारुल हुसैन
15. विश्वनाथ राम
16. विजय शंकर दुबे
जो नहीं पहुंचे हैं अबतक
विजेंद्र चौधरी
सिद्धार्थ
मुन्ना तिवारी
Bihar Politics Live: बिहार में बीजेपी के हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम
बिहार में अगर बीजेपी जेडीयू के साथ मिलकर सरकार बनाती है तो यहां बीजेपी के दो डिप्टी सीएम होंगे. सूत्रों के मुताबिक संभावितों के नाम सुशील मोदी और रेणु देवी है.
Bihar Politics Live: सम्राट चौधरी का बयान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि न नीतीश जी ने इस्तीफा दिया है न किसी ने समर्थन वापस लिया है. बिकने से राजनीति नहीं होती है. बीजेपी ये जानना चाहती है कि बिहार की स्थिति क्या है. स्थिति जानेंगे तभी तो कोई निर्णय लेंगे.