Bihar Politics News Live: 'सरकार बनाने को तैयार लेकिन...', बिहार के सियासी हाल पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

Bihar Political Crisis Live: नीतीश कुमार को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच आरजेडी विधायकों की तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक हुई. इसमें लालू यादव को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है.

एबीपी लाइव Last Updated: 27 Jan 2024 10:34 PM
Bihar Politics Live: जीतन राम मांझी के समर्थन में पटना में पोस्ट

हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी के समर्थन में पटना में उनके आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें लिखा गया है ''बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है.''

Bihar Politics Live: बीजेपी के विधायकों को मिला खास निर्देश

बीजेपी नेता जनक चमार ने बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर कहा, ''आज बिहार के विधायकों, पार्षदों और सांसदों की बैठक हुई. हमें यह निर्देश दिया गया है कि हम पीएम मोदी की योजनाओं को लेकर गांव-गांव तक पहुंचे.''

Bihar Politics Live: पूर्णिया पहुंचे ये कांग्रेस विधायक

पूर्णिया पहुंचने वाले कांग्रेस के विधायकों की लिस्ट 


1. शकील खान,
2. अजीत शर्मा
3. अजय कुमार सिंह
4. सचेतक राजेश राम
5. आफाक आलम
6. अबिदुल रहमान
7. मनोहर सिंह
8. क्षत्रपति यादव
9. आन्द शंकर
10. संतोष मिश्रा
11. मुरारी गौतम
12. नीतू सिंह
13. प्रतिमा दास
14. इज़हारुल हुसैन
15. विश्वनाथ राम
16. विजय शंकर दुबे


जो नहीं पहुंचे हैं अबतक


विजेंद्र चौधरी 
सिद्धार्थ 
मुन्ना तिवारी


 

Bihar Politics Live: बिहार में बीजेपी के हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम

बिहार में अगर बीजेपी जेडीयू के साथ मिलकर सरकार बनाती है तो यहां बीजेपी के दो डिप्टी सीएम होंगे.  सूत्रों के मुताबिक संभावितों के नाम सुशील मोदी और रेणु देवी है. 

Bihar Politics Live: सम्राट चौधरी का बयान

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि न नीतीश जी ने इस्तीफा दिया है न किसी ने समर्थन वापस लिया है. बिकने से राजनीति नहीं होती है. बीजेपी ये जानना चाहती है कि बिहार की स्थिति क्या है. स्थिति जानेंगे तभी तो कोई निर्णय लेंगे.

Bihar Politics Live: HAM ने कहा- जहां मोदी वहां मांझी

हम  के विधानमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया कि  पार्टी मुस्तैदी से से एनडीए के साथ है . यह जानकारी पार्टी नेता संतोष कुमार सुमन ने दी.

Bihar Politics Live: बीजेपी कल फिर करेगी बैठक

बीजेपी के विधायक और सांसद रविवार सुबह 10 बजे पार्टी ऑफिस में बैठक करेंगे. यह बैठक मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए हो रही है.

Bihar Politics Live:राजीव प्रताप रूडी का बयान

बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हमने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर पीएम की ताऱीफ की। कल सुबह 9 बजे से फिर बैठक होगी. सुशील मोदी के बयान पर कहा कि सुशील जी वरिष्ठ नेता हैं. जो कहते हैं सोच समझ कर कहते हैं. जनता के मत के सामने किसी का खेला नहीं चलता है.

Bihar Politics Live: बीजेपी नेताओं ने नीतीश की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

पटना में बीजेपी के विधायकों और सांसदों की बैठक समाप्त हो गई है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कई विधायकों ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार के साथ गठबंधन का वो फायदा नहीं होगा जैसा कि 2019 में हुआ था. कई नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता भी गिरी है.इसके दुष्परिणाम को भी ध्यान में रखना होगा. नीतीश का ग्राफ जनता के बीच गिरा है. साथ ही नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर भी कई नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं.

Bihar Politics Live: बीजेपी की बैठक समाप्त

बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी के विधायकों और सांसदों की बैठक संपन्न हो गई है. थोड़ी देर में कोर ग्रुप की बैठक शुरू होगी.

Bihar Politics Live: लालू यादव ने विधायकों को दी खास हिदायत

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने अपने पार्टी के विधायकों से कहा है कि वे अगले तीन दिन तक राजधानी पटना में ही रहें.

Bihar Politics Live: RJD की बैठक के बाद आलोक मेहता का बयान


आरजेडी नेता आलोक कुमार मेहता ने कहा कि आज पार्टी की बैठक हुई. सभी विधायकों ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को इसमें फैसला लेना चाहिए.

Bihar Politics Live: नीतीश कुमार की मीटिंग पर बीजेपी की नजर

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की नजर नीतीश कुमार के घर होने वाली चाय बैठक पर लगी हुई है क्योंकि उससे यह स्थिति साफ होगी कि नीतीश के साथ उनके सभी विधायक मौजूद हैं या नहीं. क्योंकि लगातार कांग्रेस और आरजेडी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि नीतीश के एक दर्जन से ज़्यादा विधायक उनके संपर्क में नहीं हैं.

Bihar Politics Live: पटना में HAM के विधायकों की बैठक

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यानी HAM के विधायक पटना में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के आवास पर बैठक कर रहे हैं.

Bihar Politics Live: सीएम नीतीश से मिले पटना के डीएम

पटना के नए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सीएम नीतीश कुमार से शनिवार को मुलाकात की. उनकी शुक्रवार को ही नए डीएम के तौर पर नियुक्ति की गई थी. 

Bihar Politics Live: मीसा भारती का बयान

आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा कि कुछ पता नहीं चल रहा है क्या चल रहा है. कोई जानकारी नहीं है. अभी आधिकारिक जानकारी नहीं है. जब भी हम सरकार में आते हैं बिहार की जनता के लिए काम करते हैं और आगे भी करते रहेंगे.

Bihar Politics Live: सभी विधायकों से मिलेंगे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने सभी विधायकों से मुलाकात करेंगे. सीएम नीतीश ने विधायकों को चाय पर बुलाया है. बिहार की मौजूदा सियासी हालात पर ये विधायकों से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.

Bihar Politics Live: सभी विधायकों से मिलेंगे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने सभी विधायकों से मुलाकात करेंगे. सीएम नीतीश ने विधायकों को चाय पर बुलाया है. बिहार की मौजूदा सियासी हालात पर ये विधायकों से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.

Bihar Politics Live: जीतनराम मांझी की पार्टी की बैठक का समय बदला

बिहार के मौजूदा सियासी हालात के बीच जीतनराम मांझी की हम पार्टी की बैठक का समय बदल गया है. अब ये बैठक 6 बजे की जगह सात बजे होगी.

Bihar Politics Live: बीजेपी नेताओं की बैठक जारी, ये नेता मौजूद

पटना में प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक जारी है. सियासी घटनाक्रम के बीच जारी इस बैठक में रवि शंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव भी मौजूद हैं.

Bihar Politics Live: लालू यादव परिवार की बढ़ेंगी मुश्किलें?

बिहार के सियासी घटनाक्रम के बीच लालू यादव परिवार की मुश्किलें बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में कोर्ट ने संज्ञान लिया है. इस मामले के आरोपियों को 9 फरवरी को पेश होने को कहा है.

Bihar Politics Live: बीजेपी विधायकों की बैठक

बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच पटना में बीजेपी विधायकों-सांसदों की बैठक कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कुछ देर में बिहार की राजनीति की तस्वीर साफ हो जाएगी.

Bihar Politics Live: आरजेडी की बैठक में क्या बोले तेजस्वी यादव?

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आरजेडी की बैठक में तेजस्वी यादव ने विधायकों से कहा है कि नीतीश हमारे आदरणीय थे. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी खेल होना बाकी है, कुछ चीजें नीतीश कुमार के कंट्रोल में भी नहीं हैं.

Bihar Politics Live: आरजेडी विधायकों की बैठक खत्म

आरजेडी विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. विधायकों ने लालू यादव को अगले फैसले के लिए अधिकृत किया है. सरकार से समर्थन वापस लेने के सवाल पर आरजेडी के नेता मनोज झा ने कहा कि हम सरकार क्यों गिराएंगे. हमने रोजगार दिया है, आरक्षण दिया है.

Bihar Politics: सरकार गिराने के लिए आरजेडी नहीं आएगी आगे- सूत्र

एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार आरजेडी की बैठक के दौरान एक मत यह भी सामने आया है कि सरकार गिराने की जिम्मेदारी आरजेडी अपने ऊपर नहीं लेगी. वो जनता के बीच खुद को विक्टिम के तौर पर पेश कर सकती है.

Bihar Politics Live: नीतीश कुमार ने नहीं की खरगे से बात

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात करने की कोशिश की. हालांकि उनसे बात नहीं हो स

Bihar Politics Live: आरजेडी की बैठक जारी

तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी की बैठक जारी है. सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी के ज्यादातर विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए कहा है. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता हमारे साथ न्याय करेगी.

Bihar Politics Live: कांग्रेस की बैठक टली

बिहार कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक टल गई है. अब कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. कांग्रेस के केवल पांच विधायक ही पूर्णिया पहुंच पाए हैं.

Bihar Politics: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और रविशंकर प्रसाद दिल्ली रवाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन बिहार के सीएम नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी की सुगबुगाहट के बीच दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो रहे हैं. उसी फ्लाइट में पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद भी हैं. बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी फ्लाइट के कैप्टन हैं.

Bihar Politics Live: मल्लिकार्जुन खरगे का बयान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरने ने कहा कि मुझे जेडीयू के 'इंडिया' गठबंधन से बाहर निकलने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उनके मन में क्या है यह स्पष्ट नहीं है. देखते हैं क्या होगा... हमारी कोशिश सभी को एकजुट करने की है. मैंने ममता बनर्जी, लालू प्रसाद यादव और सीताराम येचुरी से बात की है. अगर हम एकजुट होंगे तो अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 'इंडिया' गठबंधन सफल होगा. जो लोग लोकतंत्र को बचाने में रुचि रखते हैं वे अपना मन नहीं बदलेंगे और हमारे साथ रहेंगे.

Bihar Political Crisis: आज शाम 'हम' पार्टी की बैठक

बिहार की सियासी उथल-पुथल के बीच 'हम' पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने आज शाम 7:00 बजे पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई है. 12 स्टैंड रोड में बैठक होगी. 

Bihar Politics: वे (नीतीश कुमार) सभी आम सहमति पर आएंगे- डीएमके सांसद

बिहार की राजनीतिक उथल-पुथल पर डीएमके सांसद कनिमोझी एनवीएन सोमू ने कहा कि नीतीश कुमार ने सभी क्षेत्रीय ताकतों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आज भी उन्होंने कहा है कि वे 'इंडिया' गठबंधन के हैं. मुझे लगता है कि वे सभी आम सहमति पर आएंगे.

Bihar Politics: कोर कमेटी की बैठक के लिए पहुंचे विजय सिन्हा

बिहार के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक विजय कुमार सिन्हा पटना में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारे प्रभारी विनोद तावड़े आए हैं. आज पार्टी के एमएलए, एमपी और एमएलसी की बैठक है.

Bihar Political Crisis: तेजस्वी आवास के जुटान पर बोले सिद्दीकी 

आरजेडी के कई दिग्गज पटना में पार्टी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पहुंचे हैं. इस जुटान को लेकर पार्टी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि जो भी फैसला लिया जाएगा, आपको बताया जाएगा.

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार से समर्थन वापस लेगी RJD!

नीतीश कुमार के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच आरजेडी अगले कुछ घंटे के अंदर नीतीश सरकार से समर्थन वापसी की चिट्ठी राजभवन को दे सकती है. उसके बाद सरकार बनाने का दावा भी पेश किया जा सकता है. सूत्रों ने ये जानकारी दी है.

Bihar Politics News Live: 'इंडिया' गठबंधन टूटने की कगार पर है- केसी त्यागी

आरजेडी और जेडीयू की दूरी की खबर के बीच जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस के गैर-जिम्मेदाराना और अड़ियल रवैये के कारण 'इंडिया' गठबंधन टूटने की कगार पर है.

Bihar Politics: आरजेडी की बैठक

बिहार में सियासी उठापटक की खबरों के बीच आरजेडी की बड़ी बैठक हो रही है. बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर हो रही है. इसमें लालू यादव भी शामिल होंगे.

Bihar Politics: JDU सांसद ने NDA गठबंधन का किया समर्थन

बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर जेडीयू नेता और सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि एनडीए के पास संख्या है. पहले भी एनडीए के पास संख्या थी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी थी. यह बिहार के हित में है. गठबंधन बनाकर फिर से सरकार बनानी चाहिए.

Bihar Politics News Live: चिराग पासवान ने अमित शाह से की मुलाकात

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद चिराग पासवान ने कहा कि आज बिहार में क्या हो रहा है ये जानना जरूरी था. इसी मुद्दे पर मैंने आज अमित शाह और जेपी नड्डा जी के साथ बैठक की. मैंने बिहार को लेकर अपनी चिंताएं उनके सामने रखी हैं. उन्होंने कई मुद्दों पर आश्वासन दिया है. गठबंधन को लेकर स्थिति काफी सकारात्मक है. हम एनडीए का हिस्सा हैं.

Bihar Politics: नीतीश कुमार कल लेंगे सीएम पद की शपथ!

बिहार की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों ने बताया कि कल शाम (28 जनवरी) में राजभवन में नीतीश कुमार बीजेपी के सहयोग से सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों ने दावा किया कि नीतीश कुमार और बीजेपी के पास 128 विधायकों का समर्थन है.

;Bihar Political Crisis: जीतन राम मांझी के आवास पर पहुंचे सम्राट चौधरी

बिहार की राजनीति में अभी भी गहमागहमी बनी हुई है. सरकार बनाने के लिए आरजेडी और बीजेपी कोशिश में जुटी है. इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी 'हम' संयोजक जीतन राम मांझी के आवास पर पहुंचे हुए हैं. कहा जा रहा है बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हो सकती है.

Bihar Politics: नीतीश कुमार एक व्याकुल नेता हैं- गिरिराज सिंह

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक व्याकुल नेता हैं. खूंटा से रस्सी तोड़कर पीएम बनने के लिए नीतीश भागे थे. बीजेपी बिहार की राजनीति पर नजर बनाई हुई है. लालू यादव ने इस बिहार में सबसे पहले पार्टियों को तोड़ने का काम किया था.

Bihar Political Crisis: 'खेला तो हो रहा है, हम सत्ता के लिए आतुर नहीं'

बिहार के मौजूदा हालात पर बीजेपी के प्रवक्ता राकेश सिंह ने कहा कि खेला तो हो रहा है. आज हमारे यहां चार बजे से बैठक है. परसों दिल्ली में बैठक हुई. 2024 की तैयारी है. हम सत्ता के लिए आतुर नहीं हैं. देश में स्थिर सरकार है, 2024 में प्रचंड बहुमत की सरकार बनानी है.

Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह राज्यपाल से की मुलाकात

बिहार में सियासी खेल अभी जारी है. अब धीरे-धीरे सबकुछ साफ होने लगा है. सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी की दूरी बढ़ती जा रही है और एनडीए सरकार के कयास तेज हो गए हैं. वहीं, इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की.

Bihar Political Crisis: जेडीयू ने आरजेडी पर तरेरी आंख

जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने इशारों-इशारों में आरजेडी को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राज्य के निर्वाचित सीएम हैं उन्हें किसी पद की चाहत नहीं है. जिनके मन में भ्रम है वे बेहतर जानें जो लोग उन्हें निशाना बना सकते हैं, क्या तीर उनके ही हाथ में है?

Bihar Political Crisis: बीजेपी ने बुलाई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 

बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनोद ने कहा कि बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 27 और 28 जनवरी को पटना में बुलाई गई है. आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा के लिए बिहार बीजेपी नेताओं की यह बैठक है.

Bihar Politics: आरजेडी को अब भी सीएम नीतीश पर भरोसा

बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार ने कहा कि ये सब अफवाह है. इस अफवाह से जो बेचैनी पैदा हुई है, उसे सिर्फ सीएम नीतीश कुमार ही संभाल सकते हैं. अच्छे कारणों से पूरे देश में बिहार चर्चा का विषय है. मुझे कोई दरार नहीं दिख रही है. 

Bihar Political Crisis: भ्रम की स्थिति को खत्म करना चाहिए- प्रेम चंद्र मिश्रा

बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा  ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को भ्रम की स्थिति को खत्म करना चाहिए और स्पष्टता लानी चाहिए. हमारे लिए सीएम नीतीश कुमार अभी भी 'इंडिया' गठबंधन के हिस्सा हैं.


 

Bihar Politics: बिहार में NDA सरकार का नया फार्मूला तय!

एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार 28 या 29 जनवरी को नई सरकार का स्वरूप सामने आ सकता है. एनडीए (NDA) के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार एक बार फिर शपथ ले सकते हैं. बीजेपी और जेडीयू के बीच सभी मसलों पर चर्चा पूरी हो गई है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी की ओर से दो उपमुख्यमंत्री होंगे. दोनों नए और यंग चेहरे होंगे.

Bihar Political Crisis: 'विपक्षी नेताओं को I.N.D.I.A में न्याय भी नहीं करना था'

बिहार की उथल-पुथल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 2024 के लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के फैसले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 'इंडिया' गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को 'इंडिया' में न्याय भी नहीं करना था और यही कारण है कि यह हर राज्य में ऐसा हो रहा है.

Bihar Politics: जो होगा सब अच्छा होगा- अश्विनी चौबे

बिहार की सियासी हलचल पर बीजेपी के सीनियर नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि हमारे चाहने, न चाहने से क्या मतलब है. एनडीए का अपना महत्व है. पार्टी जो चाहेगी वो हम करेंगे. जो हमारे नेता चाहेंगे वही होगा.  जो होगा अच्छा ही होगा. सब अच्छा है, सब अच्छा होगा. पार्टी का नेतृत्व जो कहेगा वही करना है. सब कुछ भगवान की इच्छा से होता है. 

Bihar Politics: कल का दिन बड़ा होगा- बीजेपी की विधायक

बिहार के नवादा  के वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी की विधायक अरुणा देवी पटना रवाना हुईं. बिहार के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विपक्ष के नेता विजय कुमार सिंह के द्वारा फोन करके पटना बुलाया गया. कल पटना में बैठक में उपस्थित रहने की बात कही गई है. बीजेपी विधायक अरुणा देवी ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बात बातचीत की है और जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कल का दिन एक बड़ा दिन होगा. 

Bihar News: नीतीश कुमार पर लालू यादव की पहली प्रतिक्रिया

आरजेडी लालू यादव अब सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में रखने की उम्मीद खो चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव ने सीपीआई के एक विधायक को कहा कि अब नीतीश कुमार साथ नहीं रहेंगे.

Bihar News: कांग्रेस के कुछ विधायक बीजेपी के संपर्क में- सूत्र

कांग्रेस के भी विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. कल कांग्रेस के विधायकों की बैठक होनी है, इसमें तस्वीर साफ हो जाएगी. हालांकि कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने दावा किया कि  कांग्रेस के विधायक एकजुट हैं.

Bihar Politics: आरजेडी के संपर्क में जेडीयू के कुछ विधायक

जेडीयू के छह-सात विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि जेडीयू के एक विधायक के घर पर अलग से बैठक हुई. आरजेडी इन विधायकों को साथ लाने की कोशिश में लगी है. सूत्रों ने दावा किया कि नीतीश कुमार अगर बीजेपी के साथ गए तो छह से सात विधायक आरजेडी के साथ जा सकते हैं.

RJD MLA Reaction: लालू यादव को कोई धोखा नहीं दे सकता- आरजेडी विधायक

बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर आरजेडी विधायक रितलाल यादव ने कहा, "हमारे लालू प्रसाद यादव को ना तो आज तक किसी ने धोखा दिया है और ना ही दे सकता है. सरकार से हमें क्या लेना-देना है. हम सरकार के साथ रहेंगे तो भी काम करेंगे, नहीं रहेंगे तो भी काम करेंगे."

Bihar Politics: पशुपति पारस बोले- सीएम पर संशय बरकार है

एलजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बिहार की सियासत और सीएम नीतीश कुमार पर उन्होंने अपनी राय जाहिर की. पशुपति पारस ने कहा कि हम एनडीए गठबंधन में हैं और रहेंगे. अभी सीएम पर संशय बरकरार है.

JDU Reaction on Nitish Kumar: क्या बोले राजीव रंजन

एबीपी न्यूज़ से बातचीत में जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार अभी जिस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं वो महागठबंधन की सरकार है. महागठबंधन की सरकार 2025 के लिए बनी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पहचान किसी गठबंधन से नहीं है. गठबंधन को नीतीश कुमार का फायदा होता है. 

JDU MLAs meeting: 28 जनवरी को जेडीयू के विधायक दल की बैठक

बिहार में हर पल सियासी अपडेट का सिलसिला जारी है. अब जानकारी आई है कि 28 जनवरी को सुबह 10 बजे जेडीयू विधायक दल की बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में नीतीश कुमार अंतिम फैसला कर सकते हैं.

Lalu Yadav: लालू यादव ने कांग्रेस विधायक को किया फोन

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस विधायक नीतू सिंह को लालू यादव ने फोन किया और मुलाकात करने को कहा है. कांग्रेस विधायक नीतू सिंह पटना में ही हैं. सूत्रों के मुताबिक, उनके पास करीब पांच बजे लालू यादव का फोन आया था. 

Bihar Politics: नीतीश कुमार पर क्या बोली बीजेपी?

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दिल्ली में हुई बैठक को लेकर कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए मीटिंग हुई है. हम संगठन की बैठक कर रहे हैं. लोकसभा की तैयारी हो रही है. उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि हमलोगों के स्तर पर कोई बात नहीं है. बिहार बीजेपी जैसे पहले लड़ती थी वैसे ही लड़ती रहेगी.

Bihar Politics: जेडीयू सूत्रों का दावा

जेडीयू सूत्रों ने अटकलों के बीच कहा कि हम पहले भी एनडीए में थे. कांग्रेस गंभीर नहीं है. आरजेडी में परिवारवाद है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्वीट बेहद आपत्तिजनक है.

RJD Meeting: आरजेडी की कोर ग्रुप की बैठक खत्म

लालू यादव, तेजस्वी यादव ने प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में अब्दुल बारी सिद्दीकी, जेपी यादव और अन्य नेता मौजूद थे. यह बैठक राबड़ी देवी के आवास पर हुई. इस बैठक में नीतीश कुमार को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर चर्चा हुई.

Bihar Politics: कांग्रेस ने बुलाई बैठक

नीतीश कुमार के यूटर्न लेने की अटकलों के बीच कल (शनिवार) डेढ़ बजे बिहार में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक पूर्णिया में होगी.

Bihar News: नित्यानंद राय और उपेंद्र कुशवाहा की हुई मुलाकात

बीजेपी के नेता और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. इसके बाद कुशवाहा ने कहा कि नित्यानंद राय और हम एक ही गठबंधन में हैं, हमारी मुलाकात तो स्वभाविक मुलाकात है. इसमें चर्चा की कोई बात नहीं है.  पहले भी हमारी मुलाकात होती रही है. बिहार के राजनीतिक माहौल पर भी चर्चा हुई लेकिन इसका कोई खास मकसद नहीं है. जो महागठबंधन के अंदर लक्षण दिख रहा है, उससे तो साफ है कि वहां से बाहर होने के लिए नीतीश कुमार परेशान हैं और बेचैन हैं. वहां जेडीयू बनाम आरजेडी हो रहा है.

Bihar News: असदुद्दीन ओवैसी का नीतीश कुमार पर तंज

बिहार में सियासी हलचल के बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, ''नीतीश कुमार जी तुम्हारी ये कैसी सियासत है? कभी मोदी से निकाह कर लेते हो, कभी तेजस्वी से. कभी मोदी से तलाक़ ले लेते हो, तो कभी तेजस्वी से.''

RJD का नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर तंज

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने बीजेपी के नेता सुशील मोदी के बयानों को लेकर कहा कि कुछ दिन पहले ये कह रहे थे कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं, लेकिन आज कह रहे हैं कि दरवाजे खुले हुए हैं. जैसे नीतीश कुमार वैसे ही सुशील मोदी हैं. नीतीश कुमार चले जाएंगे इसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं. पता नहीं इतिहास में किस तरह का नाम दर्ज करवाना चाहते हैं. बीजेपी के दफ्तर का चपरासी तक कह चुका है कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद है, लेकिन फिर भी कैसे कोई वहां जाने के लिए तैयार हो सकता है.

Bihar Politics: नीतीश कुमार का लेफ्ट पर बयान

लेफ्ट के नेता महबूब आलम ने कहा कि नीतीश कुमार अगर एनडीए में जाएंगे तो उनकी राजनीतिक रुप से मौत हो जाएगी. सीट शेयरिंग के लिए कोई एक आदमी दोषी नहीं है. गठबंधन में दरार पैदा करके वे 2024 में चुनाव जीतना चाहते हैं.

Bihar Politics: जेडीयू ने अटकलों पर क्या कहा?

नीतीश कुमार के अगले रुख को लेकर सवाल किए जाने पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि हमें औपचारिक जानकारी नहीं है. नीतीश कुमार न पहले असमंजस में रहते थे, न आज रहते हैं. वे हमेशा से फ्रंट फुट पर खेलते हैं.

BJP Meeting: अमित शाह की बैठक

बिहार में राजनीतिक उठापटक की खबरों के बीच गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में बीजेपी विस्तार कार्यालय पहुंचे हैं. इस बैठक में जेपी नड्डा, बीएल संतोष और बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े मौजूद हैं.

Bihar Politics: अखिलेश यादव का नीतीश कुमार पर बयान

बिहार में सियासी हलचल पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नीतीश कुमार NDA में नहीं जाएंगे और नीतीश कुमार 'INDIA' गठबंधन को मजबूत करेंगे.

जीतन राम मांझी को RJD का ऑफर

नीतीश कुमार को लेकर अटकलों के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने करीबी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बीच सूत्रों ने बताया कि आरजेडी ने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया है. साथ ही सूत्रों ने कहा कि जीतन राम मांझी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है.

Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर नीतीश कुमार का बयान

तेजस्वी यादव के राजभवन नहीं आने पर नीतीश कुमार से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो नहीं आए हैं, उन्हीं से पूछिए.

Bihar Politics: सुशील मोदी का बयान

बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि राजनीति में कोई दरवाजा परमानेंट बंद नहीं होता है. समय आने पर सारी जानकरी मिलेगी. क्या परिस्थिति बनती है, बीजेपी क्या निर्णय लेती है. आवश्यकता अनुसार दरवाजा खुलता रहता है और बंद होता रहता है.

Bihar Politics: आरजेडी ने बुलाई बैठक

सियासी अटकलों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शनिवार (27 जनवरी) को विधायकों की बैठक बुलाई है. यह बैठक राबड़ी देवी के घर पर दोपहर एक बजे होगी.

Bihar Politics: आलोक मेहता पहुंचे राजभवन

राज्यपाल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में आरजेडी नेता और शिक्षा मंत्री आलोक मेहता राजभवन पहुंचे हैं. उन्होंने मौजूदा सियासी घटनाक्रम पर कोई बयान नहीं दिया.

Bihar Politics: नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे

गणतंत्र दिवस की संध्या पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की तरफ से आयोजित हाई टी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम से आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दूरी बना ली है. कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के नाम की कुर्सी भी लगी थी. उस कुर्सी पर लगी पर्ची को हटाकर अशोक चौधरी बैठे हैं. नीतीश कुमार और अशोक चौधरी अगल-बगल में बैठे हैं.  इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता भी नहीं पहुंचे हैं.


 





Bihar Politics: जेडीयू का अहम बयान

जनता दल (यूनाइटेड) की बिहार इकाई के प्रमुख उमेश कुशवाहा ने कहा कि पूरी दृढ़ता से विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के साथ हैं, लेकिन चाहूंगा कि गठबंधन और सीट बंटवारे पर कांग्रेस आत्ममंथन करे. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने ये जानकारी दी है.

Bihar Politics: चिराग पासवान का बड़ा दावा

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में सियासी हलचल पर कहा कि सही समय का समय इंतजार करना चाहिए. एक बार मामला क्लियर होने पर हम अपना स्टैंड रखेंगे.मौजूदा परिस्थिति में भी बिहार में एनडीए इतनी मजबूत है कि वह अकेले 40 की 40 सीट जीत सकती है.

Bihar Politics: नीतीश कुमार से RJD की अपील

मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं कि शाम तक सब कन्फ्यूजन दूर हो जाए. जो चल रहा है और चलाया जा रहा है. माननीय मुख्यमंत्री भी देख रहे होंगे, वही इसे सॉल्व कर सकते हैं. आरजेडी ने आजतक ऐसा (खेला) नहीं किया है. 9 अगस्त 2022 को जब यह गठबंधन बना, इसकी ईंट लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने रखी. इसका उद्देश्य ही था कि बीजेपी की नफरत की राजनीति को खत्म किया जाए.

Bihar Politics: जीतन राम मांझी की पार्टी ने क्या कहा?

बिहार में बीजेपी-जेडीयू की नई सरकार बनने और जीतन राम मांझी की पार्टी के सरकार में शामिल होने की अटकलों के बीच हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने ABP न्यूज़ से बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश के नए मंत्रिमंडल में हम पार्टी का भी प्रतिनिधित्व होगा. नीतीश के नेतृत्व में बिहार का विकास होगा. साथ ही उन्होंने गया लोकसभा सीट पर भी दावा ठोका.

Bihar Politics: सीटों का गणित

बिहार में सियासी उठापटक की खबरों के बीच जानें विधानसभा का गणित-

Bihar Politics: बीजेपी का बड़ा दावा

बिहार में अटकलों के बीच बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि राज्य में सरकार बनाने के लिए कोई हड़बड़ी या जल्दबाजी में निर्णय नहीं लिया जाएगा. जेडीयू के नेता जल्दबाजी दिखा रहे हैं. अगर बीजेपी नीतीश कुमार के साथ गठबंधन में जाती है तो वो अपनी शर्तों पर नीतीश कुमार के साथ जाएगी. बीजेपी अपने नीचे तक के नेताओं के साथ पूरी चर्चा करके जानेगी कि जेडीयू के साथ गठबंधन उसके भविष्य के लिए कितना हितकारी और फायदेमंद रहेगा.

Bihar Politics: जेडीयू नेता ने क्या कहा?

जेडीयू नेता देवेश चन्द्र ठाकुर ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि सीतामढ़ी से मैं ही रहूंगा और मैं ही लड़ूंगा. सीतामढ़ी सीट जेडीयू के पास ही रहेगा.महागठबंधन के साथ रहते तो 2 लाख से जीतते और अब 5 लाख से जीतेंगे.

Bihar Politics: राजनीति में दरवाजे कभी बंद नहीं होते- तारकिशोर प्रसाद

बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा है, "कल बिहार बीजेपी के कुछ नेताओं को बैठक के लिए बुलाया गया था और लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई. बीजेपी बिहार की बेहतरी और देश के विकास के लिए फैसले लेती है. राजनीति में दरवाजे कभी बंद नहीं होते. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व वही फैसला लेगा जो बिहार के हित में होगा.''

Bihar Politics: महागठबंधन टूटने की खबरों के बीच तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

बिहार में महागठबंधन टूटने की खबरों के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है, "आज सबसे बड़ा दुश्मन बेरोजगारी है. हमारी सरकार ने इस पर ऐतिहासिक काम किया है. हमने 4.5 लाख से ज्यादा नौकरियां दी हैं. किसी भी राज्य सरकार ने ऐसा काम नहीं किया है. यह नहीं रुकेगा. हमने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा करेंगे और बिहार और देश को आगे ले जाएंगे.''

Bihar Politics: सुशील मोदी का अहम बयान

नीतीश कुमार को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बड़े संकेत दिए हैं. सुशील मोदी ने कहा कि राजनीति में दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते हैं. अगर दरवाजा बंद है तो खुल भी सकता है. राजनीति संभावनाओं का खेल है, कुछ भी हो सकता है. सुशील मोदी ने कहा कि कल दिल्ली में हुई बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.

Bihar Politics: सुशील मोदी पर फिर भरोसा!

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगर एनडीए की सरकार बनती है तो बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी एक बार फिर से उप-मुख्यमंत्री बन सकते हैं. सूत्रों ने ये जानकारी दी है.

Bihar Politics: सभी 40 सीटें जीतेंगे- बीजेपी विधायक

बिहार में सियासी हलचल पर बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि परिवर्तन तय है. अब थोड़े समय की बात है. बीजेपी में कल पार्टी ने फैसला भी ले लिया है. नीतीश कुमार भी तैयार हैं. पीएम मोदी भी नीतीश कुमार को पसंद करते हैं. अगर नीतीश हमारे साथ आते हैं तो एनडीए बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगी.

Bihar Politics: अगले तीन दिनों में हो सकता है बदलाव

बिहार की राजनीति में अगले 3 दिनों के भीतर बदलाव हो सकता है. नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं.

Bihar Politics: एबीपी न्यूज़ से क्या बोले जीतन राम मांझी?

जीतन राम मांझी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए दोहराया कि बिहार में खेला होगा. उन्होंने यह दावा ऐसे समय में किया है जब नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही है.

Bihar Politics: आरजेडी का प्लान तैयार!

तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए लालू यादव का कैंप एक्टिव हो चुका है. सूत्रों ने ये जानकारी दी है. नीतीश बीजेपी के साथ जा सकते हैं, इसलिए अब लालू कैंप एक्टिव हो चुका है. नीतीश कुमार को हटाकर महागठबंधन के 114 विधायक हैं. बहुमत के लिए 122 विधायक चाहिए. एआईएमआईएण के इकलौते विधायक और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान, निर्दलीय विधायक सुमित सिंह (मंत्री) से संपर्क साधा जा सकता है. आरजेडी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के असंतुष्टों से भी संपर्क कर सकती है.

Bihar Politics: नीतीश कुमार NDA का हिस्सा होंगे

नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए का हिस्सा होगें. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे. सरकार बनाने के बाद सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, मंत्रिमंडल में पुराने फॉर्मूले के तहत ही मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या तय होगी. यानी करीब 3-4 विधायकों पर एक मंत्री पद दिया जाएगा, जबकि लोकसभा में जेडीयू की लोकसभा सीटों की संख्या घटेगी.

'नीतीश कुमार सीएम पद से समझौता नहीं कर सकते'

जीतन राम मांझी ने कहा कि हम हमेशा से कहते रहे हैं कि जनवरी 20 से 30 तक बिहार की राजनीति में परिवर्तन का समय होगा. यही दिख भी रहा है. कोई कहता है कि आज ही हो जाएगा, कोई कहता है कि कल हो जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं. परिवर्तन दिख रहा है. सीएम कौन होगा, ये अंदरूनी मामला है. सामान्यतः नीतीश कुमार सीएम पद से समझौता नहीं कर सकते हैं, ऐसा दिखता है.

Bihar Politics: आरजेडी का दावा

आरजेडी के नेता श्याम रजक ने दावा किया कि बिहार में गठबंधन (आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और लेफ्ट) मजबूत है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को परास्त करना है.

Bihar Politics: क्या कुछ बोले मनोज झा?

बिहार में सियासी उठापटक की अटकलों के बीच आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच की केमिस्ट्री और कार्यशैली सराहनीय है. बीजेपी को आने वाले डिजास्टर का आभास हो रहा है. यही कारण है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य नजारा बनाने के बाद भी बिहार का 'बहुजन' समुदाय अभी भी बीजेपी पर भरोसा नहीं करता है. यही वजह है कि इमरजेंसी में बैठक बुलाई.आरजेडी और जेडीयू के बीच सब ठीक है.

Bihar Politics: नीतीश कुमार पर उपेंद्र कुशवाहा का तंज

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार कि छवि को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद जरूरत पड़ी तो महागठबंधन में नीतीश नहीं चले जाएंगे, इसकी क्या गारंटी है.

Bihar Politics: चिराग पासवान का अहम बयान

चिराग पासवान ने पटना में कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की पूरी नजर बिहार में पल-पल बदलते घटनाक्रम पर है. कल (गुरुवार) रात पार्टी की बैठक भी हुई थी. 2-4 दिन में परिस्थिति स्पष्ट होगी. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लगातार हमारे संपर्क में है. मैं आज दिल्ली जा रहा हूं.

Bihar Politics: अमित शाह से मिल सकते हैं चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान सियासी अटकलों के बीच आज शाम चार बजे गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. 

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा का दावा

राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में सियासी हलचल के बीच कहा कि नीतीश जहां हैं, वहां दम घुटन की स्थिति है. वहां से निकलना चाहते हैं. अगर बीजेपी के साथ आते हैं तो लोकसभा चुनाव के बाद साथ रहेंगे या नहीं, ये भी बड़ा सवाल है. घोषणा का इंतजार करना चाहिए. नीतीश के लिए आने वाले समय में मुश्किलें आ सकती हैं, हमारे लिए कोई मुश्किल नहीं है.

Bihar Politics: दिल्ली से बिहार वापस लौटे बीजेपी नेता

बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच गुरुवार को दिल्ली आए बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, रेणु देवी, विजय सिन्हा और तारकेश्वर प्रसाद वापस बिहार लौट गए हैं. गुरुवार को इन नेताओं ने पार्टी हाईकमान से मुलाकात की थी. इन नेताओं की गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई थी. इसके बाद बिहार में अटकलें और तेज हो गई.

Bihar Politics: जीतन राम मांझी का अहम बयान

सियासी अटकलों के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के मुखिया जीतन राम मांझी ने कहा है कि राज्य में खेला होगा. उन्होंने कहा, ''जिस सरकार के मंत्री और उपमुख्यमंत्री मंच पर बैठे हों, वहां मुख्यमंत्री कहते हैं कि 2005 के पहले बिहार में क्या होता था. लोग शाम को घर से बाहर नहीं निकल पाते थे. इस तरह की बात होती है तो यह ठीक नहीं है. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से नवाजा जा रहा है. उनकी जयंती पर नीतीश कुमार ने परिवारवाद का जिक्र किया. डायरेक्ट है कि कांग्रेस और आरजेडी को कह रहे थे. इस आधार पर हम कहते रहे हैं कि खेला होय.''

Bihar Politics: नीतीश-तेजस्वी की आई तस्वीर

सियासी अटकलों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में साथ बैठे हुए थे. बीच में एक कुर्सी खाली थी, इसके बाद भी दोनों नेता बातचीत करते दिखे. दोनों नेताओं की तस्वीर आई है.

Bihar Politics: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की हुई बात

पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास के लिए निकले. नीतीश कुमार अपनी गाड़ी में बैठे तब तेजस्वी यादव ने हाथ जोड़कर प्रणाम किया. इससे पहले मंच पर दोनों ही नेता एक दूसरे से बातचीत करते दिखे.

बैकग्राउंड

Bihar Politics Live: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच सियासी पारा गर्म है. सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा? ऐसी अटकलें हैं कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का साथ छोड़कर एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.  इस बीच नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम गणतंत्र दिवस समारोह में एक मंच पर दिखे.


इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में खेला होगा. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आज ही हो जाएगा का जी? खेला आउर का…'


बिहार में नीतीश कुमार को लेकर अटकलों के बीच आरजेडी ने दावा किया है कि गठबंधन में सबकुछ ठीक है. बीजेपी को पता है कि लोकसभा चुनाव का रिजल्ट बिहार में उसके लिए आपदा जैसा होगा. 


आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच की केमिस्ट्री और कार्यशैली सराहनीय है. आरजेडी-जेडीयू में सबकुछ ठीक है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.