पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का दावा है कि बिहार की मौजूदा सरकार टिकने वाली नहीं है. बिहार में मध्यावधि चुनाव का होना तय है. ऐसे में पार्टी उपचुनाव के बाबत केवल दो नहीं बल्कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे 243 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर तैयारी कर रही है. पार्टी के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि दो सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू (JDU) को अपनी हैसियत एक बार फिर पता चल जाएगी.


सीट भी नहीं बचा पाएंगे ललन सिंह 


पार्टी की ओर से कहा गया, " बिहार में जिन 2 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमें एक सीट मुंगेर की तारापुर है और दूसरी सीट दरभंगा की कुशेश्वरस्थान है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) मुंगेर से सांसद है. ललन सिंह अपने क्षेत्र की सीट भी नहीं बचा पाएंगे और जाहिर है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ-साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को भी उनकी राजनीतिक हैसियत पता चल जाएगी."


 खिसक चुकी है नीतीश कुमार की जमीन


प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, " बिहार में नीतीश कुमार की जमीन खिसक चुकी है और नीतीश कुमार बीजेपी (BJP) के भरोसेमंद सहयोगी भी नहीं हैं, इसलिए बीजेपी चाह कर भी उनकी कोई मदद नहीं कर सकती. स्थानीय स्तर पर लोगों में बहुत नाराजगी है और इस नाराजगी का असर विधानसभा उपचुनाव में दिखेगा. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में मध्यावधि चुनाव की बात पहले ही कह दी है इसलिए हम 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. उपचुनाव में दोनों सीटों पर लोजपा अकेले चुनाव लड़ेगी तथा जीत सुनिश्चित होगी."



यह भी पढ़ें -


बिहारः कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले मंगल पांडेय, राजनीति में उनका कोई स्थान नहीं


बिहारः जीतन राम मांझी की पार्टी का BJP पर निशाना, जानें क्यों कहा कि जिस दल को पीछे हटना है वह हट जाए