Bihar Politics: जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे एलजेपी सांसद चिराग पासवान, मुलाकात की वजह भी बताई
Chirag Paswan Will Meet PM Modi: मंगलवार को चिराग पासवान जमुई में थे. यहां पार्टी द्वारा आयोजित सीधी बात कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया. इसी दौरान बयान दिया है.
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिल सकते हैं. मंगलवार को चिराग पासवान जमुई पहुंचे थे. यहां पार्टी द्वारा आयोजित सीधी बात कार्यक्रम में भाग लिया. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कहा कि वे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने की औपचारिक घोषणा करेंगे.
चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पिछले दिनों देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी लंबी मुलाकात हुई है. विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई थी. उसमें एक बात तो स्पष्ट हो गई थी कि जितने उपचुनाव हैं उसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भारतीय जनता पार्टी को मदद करेगी. इस दौरान मीडिया से बातचीत में चिराग ने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. कहा कि नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिए एनडीए से गठबंधन तोड़ महागठबंधन के साथ चले गए.
जल्द ही टूट जाएगी महागठबंधन की सरकार
बिहार में हो रही घटनाओं को लेकर भी सांसद चिराग पासवान सरकार पर बरसे. कहा कि प्रदेश में हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हुई है लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. सरकार का बालू और शराब माफिया के साथ गठजोड़ किसी से छिपा नहीं है. जल्द ही महागठबंधन की सरकार टूट जाएगी.
दरअसल चिराग पासवान सीधी बात कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसके बारे में जिक्र करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में लोगों की सीधी बात सुनते हैं. लोग उनके सामने समस्या रख सकते हैं. तुरंत उसका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. जनता दरबार का भी आयोजन करते रहे हैं. बिहार की अलग-अलग जिलों में जाकर इस कार्यक्रम के जरिए जनता की बात सुन रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: यूपी के गोरखपुर में मिली सीवान के तीन लोगों की लाश, फंदे से लटके थे पिता और दो बेटियां