पटना: लोक जनशक्ति पार्टी राज्यसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी है. पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना के संस्थापक आदरणीय राम विलास पासवान जी के निधन के बाद से रिक्त पड़ी राज्यसभा की सीट पर चुनाव है. राज्यसभा की यह सीट संस्थापक के लिए थी जब पार्टी के संस्थापक ही नहीं रहे तो यह सीट बीजेपी किसको देती है यह उनका निर्णय है.


एलजेपी ने कहा कि आरजेडी के कई साथी अपना समर्थन इस सीट पर लोजपा प्रत्याशी के लिए करने की बात की है. उनके समर्थन के लिए पार्टी आभार व्यक्त करती है. इस राज्य सभा सीट पर एलजेपी का कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ना चाहता है.





दरसअल, एलजेपी संस्थापक रामविलास पासवान की निधन के बाद राज्यसभा की सीट खाली हो गयी थी, जिसपर अब चुनाव कराने की तैयारी है. बीजेपी के कोटे से इस बार यह सीट बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को दी गई है. चूंकि यह सीट दिवंगत एलजेपी नेता रामविलास पासवान की थी ऐसे में कयास लगाया जा था कि एलजेपी भी इस सीट के लिए अपना प्रत्याशी दे सकती है. लेकिन, उन्होंने सारे कयासों पर विराम लगा दिया है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: चुनाव में हार के बाद एक्शन मोड में आरजेडी, इन तीन बड़े नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधी के लिए किया सस्पेंड



बिहार: नई सरकार के अगले बजट की कवायद शुरू, विभागों के साथ बैठक कल से,ऑनलाइन लिए जाएगें सुझाव