Bihar Politics: महागठबंधन में महाभारत! जेडीयू को लेकर RJD में भारी बौखलाहट, अब पार्टी की ओर से आया ये बड़ा बयान
Bihar Education Minister Controversy Reactions: रविवार को आरजेडी ने जेडीयू के कई नेताओं पर आरोप लगाए हैं. शिक्षा मंत्री को लेकर भी बड़ी बात कही है.
पटना: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह के द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान के बाद से जेडीयू लगातार आरजेडी और शिक्षा मंत्री पर हमलावर है. अशोक चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, नीरज कुमार के बाद संजीव सिंह ने भी हमला बोला. सभी के लगातार आ रहे बयानों से आरजेडी पार्टी में भारी बौखलाहट है. रविवार को आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जेडीयू को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जेडीयू के कई नेता महागठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. ये लोग बीजेपी के एजेंडा को आगे बढ़ा रहे हैं.
जेडीयू के कुछ नेता बीजेपी के एजेंडा पर कर रहे काम
तिवारी ने कहा कि बीजेपी की चाल में हमारे कुछ सहयोगी दल के नेता फंस रहे हैं. जो बाधा उत्पन्न करेंगे वह महागठबंधन से बाहर हो जाएंगे. जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व अपने नेताओं पर ध्यान दें. बीजेपी का साथ कुछ सहयोग दे रहे हैं. शिक्षा मंत्री माफी नहीं मांगेंगे और न ही अपना बयान वापस लेंगे. कहा कि महागठबंधन में हम लोग सबसे बड़े दल हैं. बड़ा दिल दिखाए हैं. जनता के हित के लिए सात दलों का महागठबंधन बना. जेडीयू के लोग बीजेपी के एजेंडा को आगे बढ़ा रहे हैं. उधर, बीजेपी जानबूझकर ऐसे मुद्दों को हवा दे रही है जिससे जनता का ध्यान मुख्य मुद्दे से भटक जाए.
रामचरितमानस पर पार्टियां आमने सामने
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने रामचरितमानस को नफरत फैलाने, समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया था. कहा था कि यह दलित पिछड़ों को आगे बढ़ने, पढ़ने से रोकता है. उनके इस बयान के बाद से महागठबंधन में जबरदस्त तकरार है. जेडीयू शिक्षा मंत्री के बयान से आहत है. जेडीयू विधायक संजीव सिंह ने कहा था कि प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह की मानसिक स्थिति गड़बड़ा गई है. यदि वह रामचरित्र मानस नहीं मानते हैं तो उन्हें दूसरा धर्म इस्लाम धर्म कबूल कर लेना चाहिए. राम चरित्र मानस का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण है. शिक्षा मंत्री के बयान के बाद सभी हिंदू धर्म के लोग दुखी हैं.
शिक्षा मंत्री अब चुप हो गए हैं
वहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अब पूरी तरह चुप हैं. रामचरितमानस पर कुछ नहीं बोल रहे. कैबिनेट मीटिंग में नीतीश कुमार ने जमकर चंद्रशेखर को फटकार लगाई थी. सूत्रों के अनुसार नीतीश ने कहा था कि आप अपने काम पर ध्यान दीजिए. क्या कुछ बोलते रहते. चंद्रशेखर नीतीश से कह रहे थे की मैंने कुछ गलत नहीं कहा. तेजस्वी भी कैबिनेट मीटिंग में चंद्रशेखर का साथ दे रहे थे, लेकिन नीतीश के कहने के बाद चंद्रशेखर बैकफुट पर हैं. रामचरितमानस पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. कुल मिलाकर इस मुद्दे को लेकर आरजेडी मंत्री के साथ है, लेकिन जेडीयू उनका समर्थन नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें- ‘बिहार में महाराष्ट्र वाला खेल हो जाएगा’, BJP सांसद का बड़ा दावा, कहा- भाजपा के संपर्क में जेडीयू के सभी नेता, बस...