Bihar Politics: बीजेपी का सासाराम में महाधरना, सम्राट चौधरी ने CM नीतीश को दी है चुनौती, हिम्मत है तो रोक कर दिखाएं
Sasaram BJP Mahadharna: सासाराम में 11 बजे से बीजेपी का महाधरना है. बड़े नेता रहेंगे. बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को सासाराम हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया है.
पटना: बिहार के सासाराम में आज भारतीय जनता पार्टी महाधरना पर बैठने वाली है. इस धरना से पहले ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को चैलेंज देते हुए कहा था कि अगर हिम्मत है तो वे रोक कर दिखाएं. इस चैलेंज के बाद आज बुधवार (3 मई) को सासाराम (Sasaram) में महाधरना होने जा रहा है. सम्राट चौधरी भी इस धरना में शामिल होंगे. इसको लेकर हलचल बढ़ गई है.
बीजेपी के पूर्व विधायक को किया गया है गिरफ्तार
सासाराम में 11 बजे से बीजेपी का यह महाधरना होने वाला है. इस धरना में पार्टी के बड़े नेता रहेंगे. बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को सासाराम हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसी को लेकर बीजेपी महाधरने पर बैठ रही है. जवाहर प्रसाद ने हिंसा के तुरंत बाद एनआईए जांच की मांग की भी थी. बीजेपी कह रही कि फंसाया जा रहा है. जवाहर प्रसाद 5 बार विधायक रहे हैं.
गिरफ्तारी को बताया राज्य सरकार की साजिश
सासाराम हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को लेकर पार्टी का कहना है कि राज्य सरकार ने साजिश के तहत फंसाया है. सम्राट चौधरी ने यह कहा है कि सासाराम में हिंसा के एक महीने बाद उपद्रव के खिलाफ आवाज उठाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इसका मतलब है कि नीतीश सरकार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को रद्द करना चाहती है.
सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को चैलेंज करते हुए कहा है कि तीन मई को सासाराम में धरना पर बैठेंगे तो पांच मई को बिहार शरीफ भी जाएंगे. अगर हिम्मत है तो रोक कर दिखाएं. सम्राट चौधरी लगातार बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. मंगलवार को बेगूसराय में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें बिहार से सीएम का चेहरा भी बताया गया. लोगों से गिरिराज सिंह ने नारा लगवाया कि बिहार का सीएम कैसा हो तो लोगों ने जवाब दिया सम्राट चौधरी जैसा हो.
यह भी पढ़ें- Bihar BJP CM Face: योगी आदित्यनाथ के जैसा बिहार में CM बनाएगी बीजेपी? गिरिराज सिंह ने मंच से बता दिया नाम