Bihar Politics: अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे मांझी! छात्रों के समर्थन में HAM सुप्रीमो ने लिया बड़ा फैसला
पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि मांझी हमेशा से छात्रों के साथ रहे हैं. उनके हित के लिए आवाज उठाई है. ऐसे में आरआरबी और एनटीपीसी मामले पर बुलाए गए बंदी को हम नैतिक समर्थन देगा.
Student's Bihar Bandh: आरआरबी की मनमानी से नाराज छात्र संगठनों ने 28 जनवरी को बिहार बंद का एलान किया है. एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली और ग्रुप-डी के लिए दो बार परीक्षा आयोजित करने के विरोध में छात्र सड़कों पर उतरेंगे और सरकार से अपनी मांगों मनवाने की अपील करेंगे. इधर, छात्रों के बिहार बंद को महगठबंधन (Bihar Grand Alliance) ने भी साथ देने की घोषणा की है. साथ ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने छात्रों की जायज मांग में उनके साथ खड़े रहने की बात कही है. वहीं, विपक्ष के साथ-साथ सत्ता अब पक्ष के नेता भी आंदोलनकारी छात्रों को समर्थन देने की बात कह रहे हैं.
जीतन राम मांझी देंगे साथ
बता दें कि सत्ताधारी पार्टी हम (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने छात्रों के बिहार बंद को समर्थन देने का एलान किया है. पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने इस संबंध में कहा कि मांझी हमेशा से छात्रों के साथ रहे हैं. उनके हित के लिए आवाज उठाई है. ऐसे में आरआरबी और एनटीपीसी मामले पर बुलाए गए बंदी को हम नैतिक समर्थन देगा. पूर्व मुख्यमंत्री देश के छात्र नौजवान के साथ हैं.
RRB NTPC Exam Case: पटना वाले खान सर का असली नाम क्या है? अमित या फैसल या कुछ और? खुद दिया जवाब
महागठबंधन नेताओं ने कही ये बात
गौरतलब है कि छात्र आंदोलन के बीच गुरुवार को महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने संयुक्त पीसी की. इस दौरान नेताओं ने कहा कि आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली और ग्रुप-डी की परीक्षा में एक की जगह दो परीक्षाएं आयोजित करने के तुगलकी फरमान के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों के प्रति सरकार का दमनात्मक रवैया निंदनीय है. बर्बर पुलिसिया दमन, आंसू गैस, गिरफ्तारी और मुकदमे थोपकर सरकार आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है, जो कहीं से जायज नहीं है.
नेताओं ने कहा, " महागठबंधन के दल स्नातक स्तरीय परीक्षा में संशोधित 7 लाख रिजल्ट, ग्रुप डी में केवल एक परीक्षा और आंदोलन कर रहे छात्र युवाओं के दमन पर रोक लगाते हुए उनपर थोपे गए मुकदमों की वापसी की मांग के साथ खड़े हैं, उनके आंदोलन का हर तरह से समर्थन करते हैं तथा 28 जनवरी के बिहार बंद को सफल बनाने की अपील बिहार की जनता से करते हैं. सरकार छात्र युवाओं के इस आक्रोश को समझे तथा धैर्य व संयम का परिचय देते हुए उनकी मांगों को अलिवंब हल करने की दिशा में बढ़े."
यह भी पढ़ें -