पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर लागू कई पाबंदियां सात फरवरी से खत्म हो जाएंगी. मॉल, स्कूल समेत धार्मिक स्थलों को भी खोल दिया गया है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद सरकार की तरफ से छूट के ऐलान के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक्शन में आ गए हैं. तेजस्वी यादव ने एलान किया है कि वह जल्द ही बिहार में बेरोजगारी रैली (Berojgari Rally) निकालने वाले हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी (आरजेडी) का अधिवेशन खत्म होने के बाद जिला स्तर पर कार्यक्रम तय किया जाएगा और उसके बाद बिहार दौरे पर वह युवाओं से संवाद करने के लिए निकलेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में सारी पाबंदियां खत्म हो गई हैं. अब राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक होगी. इसमें ‘बेरोजगारी हटाओ रैली’ को लेकर बातचीत की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन पर बिहार में दो दिनों के लिए राजकीय शोक, आधा झुका रहेगा तिरंगा
रोजगार को लेकर नीतीश कुमार पर हमला
तेजस्वी यादव ने बिहार में रोजगार के एक सवाल पर कहा कि सरकार ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, ये बताया जाए कि कितने लोगों को रोजगार मिला? रोजगार मिला नहीं बल्कि छीना गया है. पढ़े- लिखे छात्र रोजगार के लिए सड़क पर नजर आ रहे हैं. रेलवे जैसा संस्थान आज खत्म हो रहा है.
बिहार में एमएलसी का चुनाव होना है. एक सवाल पर कि कांग्रेस से अलग होकर आरजेडी अकेले चुनाव लड़ती है तो क्या एनडीए को फायदा होगा? उन्होंने कहा कि किसकों क्या फायदा होगा या नहीं होगा यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा.
लता मंगेशकर के निधन पर जताया दुख
तेजस्वी यादव ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया. कहा कि लता जी देश की धरोहर थीं. कल सरस्पती पूजा था और आज वो हम लोगों के बीच नहीं हैं। हम अपनी पार्टी की ओर से संवेदना प्रकट करते हैं.