रोहतास: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) रविवार (01 अक्टूबर) को रोहतास के संझौली में आयोजित कानू हलवाई संघर्ष सेना (Kanu Halawi Sangharsh Sena) के महासम्मेलन में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सांसद चिराग पासवान ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही बिहार विधानसभा का भी चुनाव होना तय है. अभी से कार्यकर्ता तैयार हो जाएं.
हर मसलों पर बिहार पिछड़ा: चिराग पासवान
जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि ऐसे में यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. आने वाले समय में इस चुनाव को काफी गंभीरता से लेने की जरूरत है क्योंकि पिछले 33 साल से बिहार में आरजेडी और जेडीयू के नेता सरकार चला रहे हैं लेकिन फिर भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से लेकर विभिन्न मसलों में बिहार को देश के सबसे पिछड़े राज्यों में गिना जाता है.
'बिहार की सरकार को बदलने की जरूरत'
चिराग ने कहा कि बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए सरकार को बदलना बेहद जरूरी है. कार्यकर्ताओं के अलावा सभी लोगों से अपील की और कहा कि एक-एक लोग इस सरकार के खिलाफ गोलबंद हो जाएं ताकि जब लोकसभा के साथ विधानसभा का चुनाव होगा तो अपने वोट का प्रयोग कर बिहार की सरकार को बदलने में किया जाएगा.
बता दें कि संझौली में कानू हलवाई संघर्ष सेना के महासम्मेलन में भाग लेने जमुई के सांसद चिराग पासवान पहुंचे थे. इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ थी, जिसे नियंत्रित करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान को उपहार भेंट की.
चिराग पासवान ने जेडीयू को लेकर क्या कहा?
इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार (01 अक्टूबर) को एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जेडीयू के विधायक हम लोगों के संपर्क में हैं. यह बात हकीकत है कि जेडीयू में सब कुछ ठीक नहीं है. जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि उन्हीं के नेताओं में एक असंतोष की भावना है. धीरे-धीरे यह सतह पर दिखने लगा है. अब वह वह दिन दूर नहीं है जब जेडीयू में एक बड़ी टूट देखने को मिलेगी.
ये भी खबरें पढ़ें: Chirag Paswan: ललन सिंह और अशोक चौधरी के विवाद पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, खुद बताई हकीकत