पटना: बिहार में होने वाले उपचुनाव से पहले पार्टी आलाकमान ने प्रदेश बीजेपी में कुछ तब्दीली की है. पार्टी आलाकमान की ओर से सह प्रभारी और सांसद हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi) को बिहार बीजेपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है. सांसद हरीश द्विवेदी के प्रभारी नियुक्त किए जाने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा, " हरीश द्विवेदी के मार्गदर्शन में हम सभी बिहार में संगठन को और मजबूत बनाएंगे. पूर्व से ही सह प्रभारी नाते उन्होंने अपने सांगठनिक क्षमता कारण अलग पहचान बनाई है."
कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ
संजय जायसवाल ने कहा, " सफल व कुशल नेतृत्वकर्ता, अत्यंत सरल व्यवहार के व्यक्ति को बिहार का प्रभारी बनाए जाने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. बिहार के सहप्रभारी बनने के बाद राज्य के सभी जिलों तथा मंडल स्तर पर संगठन के विस्तार के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की."
इधर, बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र ने उत्तर प्रदेश के बस्ती से सांसद को बधाई और शुभकामनायें देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद काल से ही वो जुझारू और संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ता थे. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के नाते उत्तर प्रदेश संगठन के विस्तार में युवाओं को जोड़ने में महत्ती भूमिका निभाई."
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा
बता दें कि गुरुवार को बीजेपी की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, भागीरथी देवी, गिरिराज सिंह में शामिल हुए. शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूढ़ि राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये गए. वहीं, अनुपम हाजरा सह प्रभारी बनाये गए हैं. वहीं,मंत्री नितिन नवीन छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी और संजीव चौरसिया उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी बनाये गए हैं.
यह भी पढ़ें -