Bihar Politics: मुकेश सहनी का बड़ा एलान, 24 सीटों पर लड़ेंगे MLC का चुनाव, JDU और BJP को लेकर कह दी बड़ी बात
मुकेश सहनी का एमएलसी टर्म खत्म हो रहा है और मंत्री बने रहने के लिए दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य होना आवश्यक है. ऐसे में उन्होंने 24 सीटों पर लड़ने की बात कही है.
पटनाः विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने कहा है कि वो एमएलसी की 24 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर वापस लौटने के बाद पटना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी (BJP) ने उत्तर प्रदेश में उनसे मदद नहीं मांगी थी. अगर मांगी जाती तो जरूर सोचता.
मंत्री मुकेश सहनी ने कहा- "मुझसे जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व ने मदद मांगी थी. इसी के चलते मल्हनी (उत्तर प्रदेश) से जेडीयू के उम्मीदवार धनंजय सिंह के चुनाव प्रचार में गया था. अगर मुझसे किसी ने मदद मांगी तो मदद करूंगा, लेकिन फिलहाल बिहार में एमएलसी का चुनाव अकेले लड़ रहा हूं. मुझे एनडीए के साथ आने का कोई अफसोस नहीं है लेकिन कुछ लोग हैं जो मुझ पर कुछ बोलते हैं, वो ठीक नहीं है." इस दौरान मुकेश सहनी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. कहा कि हम सरकार के हिस्सा हैं. मुझ पर अहसान नहीं किया गया है. अपनी ताकत की बदौलत एनडीए में हूं. मेरे सपोर्ट से सरकार चल रही है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: बिहार कांग्रेस में हो सकता है फेरबदल! शकील अहमद खान का आया बड़ा बयान, कहा- पार्टी की मजबूती के लिए जरूरी
'यूपी में पूरी तैयारी से लड़ रही पार्टी'
यूपी में चुनाव को लेकर मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वहां उनकी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है. बेहतर परिणाम आने के उम्मीद हैं. उन्होंने कहा कि 10 मार्च का इंतजार है. बता दें कि मुकेश सहनी का एमएलसी का टर्म खत्म हो रहा है और उन्हें मंत्री बने रहने के लिए दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य होना आवश्यक है.
पार्टी का होने जा रहा विस्तार
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि उनकी पार्टी की नजर अब पार्टी के विस्तार पर है. पार्टी 11 मार्च को झारखंड में विस्तार करेगी. 11 मार्च को रांची में पार्टी के संस्थापक और बिहार के मंत्री मुकेश सहनी एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे. उन्होंने यह भी कहा निषाद के अधिकार की लड़ाई पार्टी पूरे दमखम से आगे अन्य राज्यों में भी लड़ेगी.
यह भी पढ़ें- UP Election 2022: 'BJP को यूपी में सरकार बनाने के लिए मायावती की नहीं पड़ेगी जरूरत' मंत्री नितिन नवीन ने किया दावा