पटनाः बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव होना है. इसके पहले सीटों को लेकर दावेदारी जारी है. एनडीए के हर हर दल-दल अपनी अपनी ओर से सीटों की मांग करने में लगे हैं. इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने बीते रविवार को यह स्पष्ट कर दिया कि एमएलसी चुनाव में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) की पार्टी को एक भी सीट देने के मूड में बीजेपी नहीं है. इसपर मंत्री मुकेश सहनी ने भी पलटकर जवाब दे दिया है.


तारकिशोर प्रसाद के बयान के बाद वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि वो  फिलहाल उत्तर प्रदेश (UP Election 2022) के चुनाव को लेकर व्यस्त हैं. बिहार में होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर उनकी बीजेपी से कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी (VIP) की मांग चार सीटों की होगी. अगर चार सीट पर बात नहीं बनती है तो हम सभी 24 सीटों पर अपना प्रत्याशी देंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar News: सैलून में अगरबत्ती की खुशबू बिखेर रहे तेज प्रताप यादव, एक फैन ने कहा- भैया जी! कॉन्फिडेंस बूस्ट हो रहा


हम अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं


मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ है. हमने राज्यसभा चुनाव में मदद की है. विधान परिषद का चुनाव हुआ तो हमारी पार्टी ने बीजेपी-जेडीयू को समर्थन दिया. मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी और जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी को कोई अनदेखी नहीं कर सकता है. अगर कोई अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं तो इसमें उनकी मर्जी. हम भी तैयार हैं.


बता दें कि रविवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा था कि वीआईपी के साथ हमने कभी विधान परिषद चुनाव लड़ा ही नहीं है. हमने तो उन्हें बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाकर पहले ही सहयोग कर दिया है. हमारे गठबंधन के वो महत्वपूर्ण साथी हैं. हम सभी एक साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. हमने विधानसभा चुनाव में उन्हें 11 सीट दिए थे. गठबंधन में भीख नहीं होता ना डील होती है. केवल एल विचार वाले लोग साथ रहते हैं.


यह भी पढ़ें- Lata Mangeshkar: लता मंगेशकर की तबीयत को लेकर भावुक हुए खेसारी लाल यादव, हाथ जोड़ लोगों से कहा- प्लीज...