Bihar Politics: मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार की पार्टी को दिया झटका, सैकड़ों लोगों के साथ JDU नेता VIP में शामिल
JDU Leader joins VIP: मुकेश सहनी बुधवार को बिहार के गोपालगंज पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अगर किसी को समझना या जानना है तो उसके किरदार को देखना चाहिए.
![Bihar Politics: मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार की पार्टी को दिया झटका, सैकड़ों लोगों के साथ JDU नेता VIP में शामिल Bihar Politics: Mukesh Sahani broke Nitish Kumar party hundreds of people including JDU leader came with VIP Bihar Politics: मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार की पार्टी को दिया झटका, सैकड़ों लोगों के साथ JDU नेता VIP में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/4925d3e276c8a75ffbfa9b073c63c7ff1658368573_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार के गोपालगंज में आयोजित मिलन समारोह में वीआईपी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने जेडीयू (JDU) के वरिष्ठ नेता आलोक पटेल को पार्टी की सदस्यता दिलाई. बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आलोक पटेल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) में शामिल हो गए. इस दौरान पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि अगर किसी को समझना या जानना है तो उसके किरदार को देखना चाहिए. किरदार से ही देवता बना जा सकता है और किरदार देख कर ही किसी व्यक्ति को दानव समझा जा सकता है.
गरीबों का दर्द समझता हूं: सहनी
फिल्मी पृष्ठभूमि से राजनीति में आने वाले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि ढाई से तीन घंटे की फिल्म में किरदार देख हम हीरो और विलेन की पहचान कर लेते हैं. कहा- “मैंने गरीबी से उठकर बड़े संघर्षों के बाद आज यह मुकाम पाया है. गरीबों का दर्द समझता हूं. गरीबों और समाज के लोगों की आवाज बनने के लिए ही राजनीति में आया हूं.”
यह भी पढ़ें- मरगूब अहमद दानिश का बड़ा खुलासा: पाकिस्तान में बैठे फैजान से कोड वर्ड में होती थी बात, दिन में 3-4 बार आता था कॉल
प्रदेश उपाध्यक्ष बने आलोक पटेल
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने पार्टी में आने वाले लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा एवं कार्यशैली से प्रभावित होकर आलोक कुमार पटेल ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ जेडीयू छोड़कर विकासशील इंसान पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी और मजबूत होगी. आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी पार्टी के प्रति निष्ठावान रहते हुए पार्टी के समाजहित के कार्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाएंगे. पटेल को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई.
यह भी पढ़ें- Bihar Liquor Policy: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बिहार की शराब नीति पर फिर उठाए सवाल, कहा- थोड़ी-थोड़ी पीया करो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)