पटनाः मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख और मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने प्रत्याशी को लेकर सब कुछ साफ कर दिया है. मुकेश सहनी ने कहा कि बोचहां विधानसभा से हमारी पार्टी लड़ेगी. हमारी पार्टी के विधायक के निधन से ही यह उपचुनाव हो रहा है. इस सीट से एनडीए से वीआईपी का कैंडिडेट होगा.
मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एनडीए के सबसे बड़े नेता हैं. वही बोचहां उपचुनाव के लिए एनडीए कैंडिडेट के नाम का एलान करेंगे. हर हाल में हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी और उम्मीद है कि बीजेपी भी इस मुद्दे पर मेरा समर्थन करेगी. सहनी ने कहा- "मुझे विश्वास है कि बीजेपी वहां उम्मीदवार नहीं देगी. बीजेपी के जो भी लोग मुझे मंत्री पद से हटाने या एनडीए से बाहर करने की मांग कर रहे हैं इसपर मैं कहना चाहता हूं कि यह सब बीजेपी विधायकों का निजी बयान है."
यह भी पढ़ें- Bihar News: विधानसभा हंगामा मामले से जुड़ी बड़ी खबर, समिति ने रिपोर्ट सौंपी, विपक्ष के 12 विधायकों पर होगी कार्रवाई
बीजेपी नाराज तो मैं क्या करूं?: सहनी
वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी का आलाकमान मेरे बारे में कुछ नहीं बोल रहा है. बोचहां से मुसाफिर पासवान के परिवार का सदस्य ही मेरा उम्मीदवार होगा. सूत्रों के अनुसार मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान प्रत्याशी हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में मेरे चुनाव लड़ने से अगर बीजेपी नाराज है तो मैं क्या कर सकता हूं? हर पार्टी को अपना विस्तार करने का अधिकार है. दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने का अधिकार है.
बता दें बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. तारीख का एलान हो गया है. 12 अप्रैल को वोटिंग होगी. 16 को रिजल्ट आएगा. एनडीए में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. हर हाल में विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी बोचहां में अपना उम्मीदवार उतारना चाहते हैं. बीजेपी यह सीट उनको देने को तैयार नहीं है.
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बोचहां से बेबी कुमारी निर्दलीय चुनाव लड़ीं थीं और जीत गईं थीं. बाद में भाजपा में शामिल हो गई थी. बिहार बीजेपी में अभी वह महामंत्री हैं. सूत्रों के अनुसार BJP अगर लड़ेगी तो वहां से उनको उम्मीदवार बना सकती है. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बोचहां सीट विकासशील इंसान पार्टी को NDA में चली गई थी इसलिए बेबी कुमारी चुनाव नहीं लड़ पाई थी.
यह भी पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव: बंगाल की CM ममता बनर्जी को 'बिहारी बाबू' पर 'भरोसा', आसनसोल से बनाया TMC का उम्मीदवार