Bihar Politics: मुकेश सहनी की पार्टी बोली- 'हर घर तिरंगा' के साथ बीजेपी बताए कि 'हर घर रोजगार' कब?
Mukesh Sahani's Party Attack on BJP: पार्टी ने कहा कि गांव का हर तीसरा आदमी जबकि शहर का हर दसवां व्यक्ति बेरोजगार है. देश के बच्चों को मुफ्त पेंसिल नहीं, युवा होने पर रोजगार चाहिए.
पटना: बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) की पार्टी ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति (VIP Dev Jyoti) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 'हर घर तिरंगा' अभियान को बेरोजगारी से जोड़ते हुए कहा कि हर घर तिरंगा पहुंचाना ठीक है, लेकिन पार्टी को यह भी बताना चाहिए कि 'हर घर रोजगार' कब तक पहुंचेगा?
कैसे पूरा होगा विश्व गुरु बनने का सपना?
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि एक सर्वेक्षण के मुताबिक गांव का हर तीसरा आदमी जबकि शहर का हर दसवां व्यक्ति बेरोजगार है. ऐसी स्थिति में अब हर घर तिरंगा तो लग गया अब सरकार को यह भी बताना चाहिए कि हर घर रोजगार कब तक पहुंचेगा. वीआईपी नेता ने कहा कि बेरोजगारी समाप्त किए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना पूरा नहीं किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- JDU के 'सर्च ऑपरेशन' में पकड़े गए RCP सिंह! परिवार ने 9 साल में खरीदे 58 प्लॉट, पत्नी के नाम के साथ भी हेरफर
देश में गांव की कुल संख्या करीब 6.50 लाख है. सरकार को यह पहचान करनी होगी कि कहां स्वरोजगार जरूरी है और कहां रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा सकते हैं. देव ज्योत ने कहा कि अब देश के बच्चों को मुफ्त पेंसिल नहीं बल्कि युवा होने पर रोजगार चाहिए. इसके बाद वह खुद ही देश और अपनी तकदीर को बदल सकता है.
वहीं दूसरी ओर पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में अल्पवृष्टि के कारण धान की खेती प्रभावित हुई है, सरकार को इस पर जल्द ध्यान देने की जरूरत है. पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मुकेश सहनी के निर्देश पर बिहार और झारखंड में पार्टी विस्तार को लेकर सभी नेता और कार्यकर्ता लगे हैं.
यह भी पढ़ें- Patna News: सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को निर्वाचन आयोग ने दी खुशखबरी, मणिपुर में JDU को मिला यह दर्जा