Bihar Politics: मुकेश सहनी की पार्टी ने अजय निषाद को बताया अनुकंपा वाला सांसद, कहा- 2024 में वो नजर नहीं आएंगे
वीआईपी ने बीजेपी के सांसद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अजय निषाद को जनता के बीच कोई काम करना नहीं है इसलिए वो उल जुलूल बातों से मीडिया में सुर्खियां बटोरने का काम कर रहे हैं.
![Bihar Politics: मुकेश सहनी की पार्टी ने अजय निषाद को बताया अनुकंपा वाला सांसद, कहा- 2024 में वो नजर नहीं आएंगे Bihar Politics: Mukesh Sahani party calls Ajay Nishad compassionate MP, said- he will not be seen in 2024 loksabha Election Bihar Politics: मुकेश सहनी की पार्टी ने अजय निषाद को बताया अनुकंपा वाला सांसद, कहा- 2024 में वो नजर नहीं आएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/8e0d3a39033177f0a6dd2d8ac8ede64e_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति (Dev Jyoti) ने शुक्रवार को बयान जारी कर बीजेपी सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) पर निशाना साधा. देव ज्योति ने कहा कि अजय निषाद को इतना भी नहीं पता है कि उनके राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या 243 है, ना कि 345. इससे समझा जा सकता है कि इन्हें राजनीति का कितना ज्ञान है और उनकी बातों में कितनी गंभीरता है.
देव ज्योति ने कहा- “कल तक मीडिया में सांसद अजय निषाद दंभ भरते फिर रहे थे कि बीजेपी ही बोचहां सीट पर लड़ेगी और आज कह रहे हैं कि इनको नहीं पता. यह तो शीर्ष नेतृत्व तय करेगी, तो समझ लीजिए कि इनकी बातों में कितनी गंभीरता है? अजय निषाद को जनता के बीच कोई काम तो करना नहीं है इसलिए वो उल जुलूल बातों से मीडिया में सुर्खियां बटोरने का काम कर रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में अजय निषाद कहीं नजर भी नहीं आएंगे.”
165 सीटों पर यूपी में चुनाव लड़ेगी वीआईपी
राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ने कहा कि मुजफ्फरपुर की जनता ने यह तय कर लिया है कि इस सीट पर नाव छाप का सांसद होगा. बात जहां तक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की है तो वीआईपी उत्तर प्रदेश में ना तो सत्ता मांग रही है और ना ही अपना कोई स्वार्थ साध रही है. बात बिल्कुल साफ है, निषाद समाज को उनका हक दिलाना है. "आरक्षण नहीं तो वोट नहीं". 165 सीटों पर वीआईपी पार्टी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. हर हाल में आरक्षण लेकर रहेगी. अगर अजय निषाद अपने समाज का भला चाहते हैं तो वे निषाद आरक्षण का विरोध क्यों कर रहे हैं? जो व्यक्ति अपने समाज को मिलने वाले अधिकारों का विरोध करे वैसे व्यक्ति का कोई राजनीतिक अस्तित्व नहीं होता है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: पटना में RJD नेता को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, मैरिज हॉल से निकलने के बाद की फायरिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)