(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: ‘बड़े-बड़े दल हमसे डरने लगे हैं’, मुकेश सहनी बोले- दुश्मन को देखते हुए कुढ़नी में उतारेंगे प्रत्याशी
Kurnai By Elections 2022: मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में वीआईपी पार्टी और निषाद समाज एक बड़ा पॉलिटिकल फैक्टर बन गया है. हम कुढ़नी उपचुनाव में जो भी निर्णय लेंगे वो अपने दुश्मन को देखकर लेंगे.
मुजफ्फरपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर सरगर्मी तेज है. शनिवार को महागठबंधन से जेडीयू प्रत्याशी को टिकट मिला है. शनिवार को वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने कुढ़नी उप चुनाव (Kurhani By Elections 2022) में अपने प्रत्याशी उतारने की बात की. आज रविवार को पार्टी अपने प्रत्याशी के नाम का एलान करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में वीआईपी पार्टी और निषाद समाज एक बड़ा पॉलिटिकल फैक्टर बन गया है. बड़े बड़े दल हमसे डरने लगे हैं कि हम क्या निर्णय लेंगे.
जेडीयू ने मनोज कुशवाहा पर भरोसा जताया है
मुकेश सहनी ने कहा कि हम जो भी निर्णय लेंगे अपने दुश्मन को देखकर लेंगे. जेडीयू से मनोज कुशवाहा को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने पर कहा कि आरजेडी के पास अनिल साहनी थे. सहनी तो सारे हमारे ही लोग हैं. जेडीयू के पास पहले से अपना उम्मीदवार था. मनोज कुशवाहा पूर्व मंत्री रहे हैं. जेडीयू ने उन पर भरोसा जताया है.
बीजेपी से है हमारी लड़ाई
मुकेश सहनी ने कहा कि बोचहा और मोकामा में उनकी वजह से बीजेपी को हार मिली जबकि गोपालगंज में उनकी ही वजह से जीत का अंतर बहुत कम रह गया. कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी से है. उन्होंने हमारी पार्टी को तोड़ दिया. विधायकों को तोड़ दिया. पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बताया कि रविवार को कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर हम प्रत्याशी के नाम का एलान करेंगे.
जिसके पास वोट बैंक बस वो ही झुकेगा
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर गंभीरतापूर्ण तरीके से ही नामांकन की तारीख तय की थी. कहा कि जो निषाद से प्यार करेंगे उनको हम उतारने का काम करेंगे. मुकेश सहनी ने कहा कि जिसके पास वोट बैंक है उसके पास सभी को झुकना है. जो नहीं झुकेंगे वह निश्चित रूप से टूटेंगे. मुकेश सहनी ने कुढ़नी उपचुनाव में अपने दुश्मन को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है. प्रत्याशी के नाम के एलान के बाद 16 तारीख को वो अपने प्रत्याशी का नामांकन करवाएंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या प्रशांत किशोर लड़ेंगे चुनाव? जानें- उनका जवाब, CM नीतीश कुमार के इस दावे का उड़ाया मजाक