पटना: विकासशील इंसान पार्टी बिहार सरकार (Bihar Government) की एक अभिन्न अंग है और रहेगी. बिहार में वीआईपी एनडीए गठबंधन के साथ है. यह बातें रविवार को मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) की पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहीं. देव ने कहा कि विरोधियों की ओर से जो अफवाह फैलाई जा रही है उसका न तो कोई आधार है और ना ही उसमें कोई सच्चाई है. उत्तर प्रदेश की राजनीति को बिहार से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. उत्तर प्रदेश में न तो वीआईपी किसी के साथ है और न ही किसी के खिलाफ है. हम वहां निषाद समाज के आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं.
सीएम नीतीश को बताया विकास पुरुष
इस दौरान देव ज्योति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ होने का दावा भी किया. कहा- "नीतीश जी विकास पुरुष हैं. उन्होंने बिहार में निषाद जाति के कल्याण के लिए बहुत काम किया है और आने वाले दिनों में भी निषाद समाज के चहुंमुखी विकास के लिए वो निरंतर काम करते रहेंगे, ऐसा हमारा विश्वास है. किसी के बयानबाजी करने से वीआईपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार सफलतापूर्वक चल रही है और आगे भी चलेगी."
यूपी चुनाव में मुकेश साहनी की भागीदारी के बाद लोगों ने उठाए थे सवाल
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में मुकेश सहनी की ओर से ताल ठोकने के बाद कई नेताओं ने ये कहा था कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है. मुकेश सहनी गठबंधन से अलग रास्ता अपना रहे हैं. इसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. इसके बाद वीआईपी के प्रवक्ता देव ज्योति ने बयान देकर स्पष्ट कर दिया है.
यह भी पढ़े - Bihar Corona Update: छह दिन में बिहार में दो गुना हो गई एक्टिव केसों की संख्या, बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई सरकार की चिंता