Bihar Politics: BJP ने दिया झटका तो आया मुकेश सहनी की पार्टी का रिएक्शन, VIP ने बहुत कुछ बोला
Kurhani By Elections 2022: शनिवार को बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी ने वीआईपी को छोड़कर बीजेपी का हाथ थामा है. इसके बाद वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कई बातें कहीं हैं.
पटना: बिहार में पांच दिसंबर को होने वाले कुढ़नी उपचुनाव (Kurhani By Elections) को लेकर सियासत तेज है. शनिवार को मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की पार्टी को बीजेपी ने जोर का झटका दिया है. पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता कुमारी ने वीआईपी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद रविवार को वीआईपी का रिएक्शन आया है. पार्टी की ओर से रमई राम और गीता कुमारी को लेकर कई सारी बातें बोली गई हैं. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि रमई राम (Ramai Ram Bihar) पार्टी की आत्मा में बसते हैं. भले ही उनकी बेटी गीता बीजेपी में शामिल हुई है, लेकिन उनके जाने से वीआईपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
‘वीआईपी के ऊपर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा’
देव ज्योति ने कहा कि रमई राम बिहार की राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष थे जिन्होंने अपने दम पर राज्य की राजनीति में अपना मुकाम बनाया. वह चाहे किसी भी दल में रहे, लेकिन उनके चाहने वाले हर पार्टी में थे. उनके समर्थकों की भी कोई कमी नहीं थी. आज भले ही रमई राम हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन विकासशील इंसान पार्टी की आत्मा में रमई राम बसते हैं. देव ज्योति ने यह भी कहा कि रमई राम की बेटी गीता कुमारी आज भले ही बीजेपी में शामिल हो गई हैं, लेकिन समाज के निचले तबकों के उत्थान के लिए रमई राम की जो सोच थी उसके लिए वह हमारे लिए हमेशा आदरणीय रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि गीता कुमारी के बीजेपी में चले जाने से वीआईपी के ऊपर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वीआईपी जमात की पार्टी है और सर्वहित की बात करती है.
नीलाभ कुमार की शानदार जीत का दावा
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में वीआईपी के उम्मीदवार नीलाभ कुमार की शानदार और बड़ी जीत का दावा करते हुए देव ज्योति ने कहा कि बीजेपी और महागठबंधन की यहां कोई पूछ नहीं है. हर तरफ केवल वीआईपी है क्योंकि वीआईपी को हर एक वर्ग के मतदाताओं का पूरा समर्थन मिल रहा है. वीआईपी को इस विधानसभा उपचुनाव में जीत मिलेगी. इसके साथ ही साथ बीजेपी और महागठबंधन के दावों पर विराम भी लग जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीजेपी ने मुकेश सहनी के साथ फिर कर दिया 'खेला', पहले ले गए 3 विधायक, अब किया ये काम