Bihar Politics: जिस नीतीश कुमार को चिराग पासवान ने किया ‘डैमेज’ उसे BJP ने बताया NDA का हिस्सा, पढ़ें पूरी खबर
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू सहयोग कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव और चिराग की मुलाकात पर भी अपनी बात रखी.

पटनाः राजनीति में कब क्या हो जाएगा यह कोई नहीं बता सकता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक तरफ जहां एनडीए (NDA) में रहते हुए एलजेपी (LJP) सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) से दूरी बना चुके हैं तो वहीं एनडीए यह मानकर चल रही है कि चिराग एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे. बीजेपी (BJP) नेता और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने बीते सोमवार को कहा कि किसी की नजदीकियां किसी से बढ़ सकती हैं, लेकिन चिराग पासवान एनडीए में हैं और आगे भी रहेंगे.
वहीं, बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू के इस बयान के बाद शाहनवाज हुसैन ने सवाल पूछे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. मीडिया के सवाल पर कि चिराग पासवान एनडीए में हैं या फिर वह बाहर हैं? इसपर शाहनवाज हुसैन सीधा-सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन कहा कि एलजेपी हमारे साथ है और चिराग पासवान एलजेपी से सांसद हैं.
रामविलास की बरसी पर नहीं गए थे नीतीश कुमार
बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) चुनाव के दौरान चिराग पासवान ने खुद को एनडीए से अलग कर लिया था. गठबंधन के प्रमुख घटक दल जेडीयू के खिलाफ प्रत्याशी उतारकर उन्हें काफी डैमेज भी किया था. सोमवार को जब नीरज बबलू से सहयोग कार्यक्रम के बाद पूछा गया कि रामविलास पासवान की पहली बरसी पर नीतीश कुमार क्यों नहीं आए. इसपर उन्होंने कहा था कि किसी भी नेता का किसी दूसरे दल के नेता के साथ निजी संबंध रखने में किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से चिराग पासवान की मुलाकात पर उन्होंने कहा था कि किसी की नजदीकियां किसी से बढ़ सकती हैं. चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
