पटना: बिहार में एक बार फिर बीजेपी (BJP) के निशाने पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आ गए हैं. नीतीश कुमार को लेकर इन दिनों बिहार में खूब बयानबाजी हो रही है. नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी काफी आक्रामक है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने बुधवार को ट्वीट कर 'आदमी के पेट से दांत' वाले बयान को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से इसकी पढ़ाई डेंटल साइंस (Dental Science) में जोड़ने की मांग की है.
बिहार की जनता के हित में यह कोर्स- निखिल आनंद
निखिल आनंद ने ट्वीट कर लिखा है कि 'आदमी के पेट से दांत निकालने का पढ़ाई बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) के कोर्स में जोड़ने की माँग करता हूँ. पूर्व सीएम लालू प्रसाद और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह पुष्टि कर चुके हैं कि पेट में आँत की जगह दांत भी होता है. बिहार की जनता के हित में यह कोर्स रिवीजन बहुत जरूरी है'.
ललन सिंह ने कही थी ये बात
बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहले जेडीयू से अलग हो गए थे. इस दौरान नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार के पेट में दांत है जो सिर्फ मुझे ही पता है कि वो दांत कहां-कहां है? इस बात को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी बोल चुके हैं. वहीं, इस बात को लेकर निखिल आनंद ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए इस कोर्स की मांग की है. निखिल आनंद बिहार की राजनीति को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं. महागठबंधन में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार पर वो लगातार हमला बोलते रहते हैं.