Bihar Politics: जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने दिया इस्तीफा, दो और नेताओं का नाम लेकर अब BJP ने दी ये प्रतिक्रिया
Nikhil Mandal Resigns: निखिल मंडल 2015 में मधेपुरा से जेडीयू के उम्मीदवार थे. हालांकि उन्हें हार मिली थी इसके बाद पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया था.
पटनाः जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल (Nikhil Mandal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को उन्होंने लेटर जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर भी इस पत्र को शेयर किया है. निखिल मंडल 2015 में मधेपुरा से जेडीयू के उम्मीदवार थे. हारने के अगले साल उन्हें पार्टी का प्रवक्ता बना दिया गया था. पिछले छह साल से वो जेडीयू के प्रवक्ता हैं. इस इस्तीफे के बाद बीजेपी (BJP) ने हमला भी बोला है और निशाना साधा है.
पत्र जारी कर निखिल ने लिखी ये बात
निखिल मंडल ने जारी किए गए पत्र में लिखा है- "इस 6 साल 7 महीने और 12 दिन में मुझे तमाम मीडिया के साथीगण से अपार प्यार और सम्मान मिला, जिसके लिए मैं आप सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं." बता दें कि निखिल मंडल आरजेडी के डॉ. चंद्रशेखर से चुनाव हार गए थे. निखिल मंडल आयोग के अध्यक्ष स्व. वीपी मंडल के पौत्र हैं. इनके ससुर नरेंद्र नारायण यादव जदयू के विधायक हैं और राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
राजनीतिक सफलता के लिए किसी भी लाइन में लगकर, किसी का भी झोला-झंडा उठाने की बजाय संघर्ष करना पुरुषार्थ है।
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) September 12, 2022
प्रो० सुहेली मेहता!
डॉ० अजय आलोक!!
निखिल मंडल!!!
क्या नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और महागठबंधन को डिफेंड करने में जदयू के सबसे बेहतरीन प्रवक्ता भी असहज महसूस करने लगे हैं? https://t.co/3zUhsV5vLa
यह भी पढ़ें- Watch: आरसीपी सिंह ने CM नीतीश कुमार को बताई 'हैसियत', कहा- जब मैं IAS था तो आप सड़क पर घूम रहे थे
इस्तीफे के बाद बीजेपी ने साधा निशाना
निखिल मंडल के इस्तीफे के बाद बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आई है. भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने ट्वीट कर दो और नेताओं का नाम लिया और सरकार पर हमला बोला. निखिल आनंद ने लिखा-"राजनीतिक सफलता के लिए किसी भी लाइन में लगकर, किसी का भी झोला-झंडा उठाने की बजाय संघर्ष करना पुरुषार्थ है. प्रो. सुहेली मेहता! डॉ. अजय आलोक!! निखिल मंडल!!! क्या नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और महागठबंधन को डिफेंड करने में जदयू के सबसे बेहतरीन प्रवक्ता भी असहज महसूस करने लगे हैं?"
यह भी पढ़ें- Watch: सुधाकर सिंह ने खोली सरकार की पोल! कृषि विभाग के अधिकारियों को बताया चोर, कहा- वो खुद चोरों के 'सरदार'