पटना: बीजेपी विधायक निक्की हेम्ब्रम (Nikki Hembram) के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. कल तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर अपमान का आरोप लगा रही बीजेपी नेत्री ने आज उन्हें गार्जियन बताया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे गार्जियन हैं. दोनों के बीच गलतफहमी पैदा हो गई थी. मिलकर समाधान कर लेंगे. उन्होंने एक गार्जियन रूप में जो भी मुझे समझाने का प्रयास किया, उस चीज से मैं थोड़ी आहत हूं. लेकिन इस इश्यू को लेकर हम लोग जल्द ही बैठेंगे और मसले को बातचीत के माध्यम से निपटा लेंगे.


वैकल्पिक व्यवस्था करे सरकार


उन्होंने कहा, " शराब तो किसी भी समाज के लिए उत्थान का विषय नहीं है. जहां तक मेरा मानना है कि ये आदिवासी समाज के लिए वरदान नहीं, अभिशाप है. लेकिन जो मुख्य इश्यू था वो ये था कि महुआ को बंद कर दिया गया है. ये कहीं न कहीं गरीब तबके के लिए एक चुनौती है. ऐसे में उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर उनकी आर्थिक स्थिति को थोड़ा बेहतर किया जाए क्योंकि महुआ के प्रतिबंधित होने से उन्हें आर्थिक कठिनाई झेलनी पड़ रही है. उस पर सरकार कोई बेहतर पॉलिसी बनाए, जिससे उस समाज का उत्थान हो.


Dr Rajendra Prasad Jayanti: सिवान का वो घर जहां रहते थे देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जानिए आज कैसी है स्थिति


दरअसल, बीते सोमवार को एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. इसी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी की महिला आदिवासी विधायक निक्की हेंब्रम के लिए गलत शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगा. विधायक निक्की हेंब्रम आदिवासियों की समस्या बता ही रही थीं और शराबबंदी पर ही कुछ कह रही थीं कि नीतीश कुमार ने उन्हें बीच में ही रोक दिया. नीतीश कुमार ने खुद बोलना शुरू कर दिया और उन्होंने महिला विधायक को कह दिया कि आप इतनी सुंदर हैं, लेकिन आपको मालूम है कि आदिवासियों के लिए हमने क्या-क्या किया है. आपका विचार बिल्कुल उल्टा है. 



यह भी पढ़ें -


विधानसभा में गूंजी दिनकर की कविता, मंत्री जीवेश मिश्रा ने इस अंदाज में अधिकारियों को माफ करने का किया एलान


Bihar Politics: रात के अंधेरे में मनाने पहुंचे DM-SSP तो 'पिघले' मंत्री जीवेश मिश्रा, अपने ही आरोपों से पलटे, जानें क्या कहा