पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन हंगामे से भरा रहा. हालांकि, हंगामे के बावजूद विधानसभा स्पीकर पद का चुनाव कराया गया और एनडीए उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा को सदन के अगले अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत सदन के अन्य सदस्यों ने उन्हें बधाई दी.


वीआईपी सुप्रीमो और नीतीश सरकार के मंत्री मुकेश साहनी ने भी नए विधानसभा अध्यक्ष को बधाई दी. साथ ही इसी दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, "संविधान घर से सीखना चाहिए कि किस तरह जेल से एनडीए सदस्य को धमकी और प्रोलोभन देने का काम किया जा रहा है. संविधान की दुहाई देने वालों को यह सोचना चाहिए."


दरअसल, आज विधानसभा में अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. वो इस बात को लेकर हंगामा कर रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री मुकेश सहनी और अशोक चौधरी सदन के सदस्य नहीं हैं, ऐसे में उनका सदन में रहना अनुचित है, इसलिए उन्हें बाहर निकाला जाए. काफी देर तक चले हंगामे के बाद प्रोटेम स्पीकर ने मुकेश सहनी और अशोक चौधरी को बाहर जाने का आदेश दिया. इसी बात से नाराज मुकेश ने तेजस्वी और लालू यादव पर निशाना साधा है और लालू यादव द्वारा एनडीए विधायक को कॉल करने के मुद्दे को लेकर उन्हें घेरा है.


मालूम को कल रात बिहार पूर्व डिप्टी सीएम और विधान परिषद अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा था कि लालू यादव रांची से एनडीए के विधायकों टेलीफोन कॉल कर रहे हैं और मंत्री बनाने का प्रलोभन देकर बहलाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में जब मैंने फोन किया तो लालू यादव ने सीधे उठाया, जिसपर मैंने कहा कि जेल से ये गंदी हरकतें मत करें, आप सफल नहीं होंगे.


उनके इस आरोप के बाद आज बुधवार को एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें कथित तौर पर लालू यादव एनडीए विधायक ललन पासवान से बात कर रहे थे, और विधानसभा स्पीकर के लिए आज होने वाले चुनाव में पार्टी से बगावत कर उनका साथ देने को कह रहे थे. इसके बदले में उन्हें मंत्री बनाने का लालच भी दे रहे थे. ललन पासवान ने भी इस बात की पुष्टि की है. हालांकि, यह वायरल ऑडियो सत्य है या नहीं इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इस ऑडियो के सामने आने के बाद सूबे की राजनीतिक गलियारों में बवाल जरूर मच गया है.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: छात्र जीवन से हीं नेतृत्व क्षमता रखते हैं विधान सभा के अध्यक्ष,विजय सिन्हा ने जीत के बाद कही ये बातें


बिहार: विधानसभा पहुंचे राजद सांसद मनोज झा ने उठाए सवाल, कहा- सदन में हो रही है बेहयाई और लोकतंत्र हो रहा है