Bihar Politics: मिशन 2024 में जीत के लिए नीतीश कुमार ने बता दिया फार्मूला, कहा- मेरी ये बात मानेंगे तो BJP की हार निश्चित
JDU Open Session: शनिवार को जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी. इसके बाद रविवार को जेडीयू की तरफ से खुला अधिवेशन किया गया. इसमें जेडीयू के कई बड़े नेता पहुंचे.
पटना: राजधानी पटना के एसकेएम हॉल में रविवार को जेडीयू (JDU) की तरफ से खुला अधिवेशन समारोह (JDU Open Session) का आयोजन किया गया है. इस अधिवेशन में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मंच से 2024 लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर फार्मूला बताया. उन्होंने कहा कि देश में तीसरा फ्रंट नहीं, अब मेन फ्रंट बनेगा.
थर्ड फ्रंट नहीं अब मेन फ्रंट बनेगा- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने सभी विपक्ष दलों को सुझाव दिया है कि सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हो जाए और मिलकर चुनाव लड़े. विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने से 2024 में भारी बहुमत से जीत होगी. इसको लेकर बातचीत भी चल रही है. इस गठबंधन को लेकर लोग थर्ड फ्रंट की बात कह रहे थे लेकिन अगली बार ये थर्ड फ्रंट नहीं, मेन फ्रंट होगा. मेरे इस सुझाव पर सभी विपक्षी पार्टियों में बात बनेगी ,तो बीजेपी हार जाएगी, लेकिन अगर नहीं मानते हैं, तो इससे मेरा कुछ नुकसान नहीं होगा.
लोग कुछ भी बयानबाजी करते रहते हैं- सीएम
आगे सीएम ने कहा कि हम लोग अपना काम पूरी ईमानदारी से करते रहे हैं. विकास को लेकर कुछ लोगों को परेशानी होती है. 2005 में जो योजना बनाई गई थी, उस पर सरकार में काम होता रहा. वहीं, बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग कुछ भी बयानबाजी करते रहते हैं, इससे हम लोगों को कोई परेशानी नहीं होती है. बीजेपी के नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि ये लोग प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम करना चाहते हैं. दंगा- फसाद कराना चाहते हैं. हम सभी को मिलजुल कर रहने की बात करते हैं.
खुला अधिवेशन में शामिल हुए जेडीयू के कई बड़े नेता
बात दें कि पटना के कर्पूरी सभागार में शनिवार को जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी. इस बैठक में ललन सिंह को दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा हुई. इसके बाद रविवार को जेडीयू की तरफ से खुला अधिवेशन का आयोजन कराना था. इस अधिवेशन में रविवार को जेडीयू के तमाम बड़े नेता पहुंचे हुए थे. इस दौरान नीतीश कुमार से अलावे भी सभी ने अपनी बात रखी. साथ ही कई मुद्दों पर रणनीति को लेकर भी मंथन हुई.
ये भी पढ़ें: JDU President: ललन सिंह दूसरी बार बने पार्टी अध्यक्ष, जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हुई घोषणा