भागलपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) की समाधान यात्रा पर लगातार बीजेपी (BJP) के नेता तंज कस रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और सांसद अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने भी हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार संन्यास लेने जा रहे हैं. यह समाधान नहीं, व्यवधान यात्रा है. केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को भागलपुर में यह बयान दिया. उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.


अश्विनी चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनकी अंतिम यात्रा है. अब वह संन्यास लेने जा रहे हैं इसलिए अंतिम यात्रा पर निकल रहे हैं. तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार पर यह यात्रा किस बात की कर रहे हैं? क्या उन्होंने अपराध रोका है? भ्रष्टाचार रोका है या फिर जंगलराज को समाप्त किया है? नीतीश कुमार पूर्ण रूप से बिहार का जनाजा निकालने में लगे हुए हैं.


'संवेदनहीन हो चुके हैं बिहार के मुख्यमंत्री'


वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार सदियों से खुशहाल प्रदेश रहा है. नीतीश कुमार ने बिहार में जंगलराज लाकर राज्य को बर्बाद कर दिया. बिहार का विकास 25 साल पीछे हो गया है. कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री पूर्ण रूप से संवेदनहीन हो चुके हैं क्योंकि वह खुलेआम कह रहे हैं जो पिएगा वह मरेगा. इससे उनकी ओछी मानसिकता साफ दिख रही है.


बिहार में होगी सिर्फ एक यात्रा


भागलपुर पहुंचे पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्‍य मंत्री अश्विनी चौबे ने आम आवाम से एलान करते हुए कहा कि बिहार में सिर्फ एक यात्रा होगी और वह होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास यात्रा होगी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है. अब भारत 'नेक भारत, श्रेष्ठ भारत' बनेगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'वो प्रधानमंत्री हैं क्या?' सुधाकर सिंह पर बरसे कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार, नीतीश कुमार का भी नाम लिया