Bihar Politics: बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों के जिम्मेदार नीतीश कुमार, सांसद चिराग पासवान का CM पर निशाना
चिराग ने कहा कि एक बात स्पष्ट है कि गठबंधन के भीतर की दरार निकलर बाहर आने लगी है. नीतीश कुमार के गृह जिले में भी मौतें हुईं लेकिन मुख्यमंत्री ने एक शब्द नहीं कहा.
समस्तीपुरः बिहार में हो रही जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से मौतों के पीछे जमुई के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को जिम्मेदार ठहराया है. चिराग पासवान ने छपरा में हुई संदिग्ध मौतों को जहरीली शराब से मौत बताया. वे शुक्रवार को अपने एक कार्यकर्ता के मातृत्व शोक में समस्तीपुर पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
छपरा में हुई संदिग्ध मौतों को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि प्रशासन इस मामले की लीपापोती कर रहा है. ये लोग कई शवों का पोस्टमार्टम भी नहीं कराते हैं. छपरा और नालंदा में जितनी भी मौतें हुईं उसके जिम्मेदार नीतीश कुमार हैं. उनके गृह जिले में भी मौतें हुईं लेकिन मुख्यमंत्री ने एक शब्द नहीं कहा. वहीं एनडीए के गठबंधन को लेकर भी चिराग ने निशाना साधा. कहा कि मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) पर किसी बाहरी व्यक्ति को कुछ नहीं बोलना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Arwal News: शराब पीने के बाद इस एक गलती के कारण पकड़ा गया बक्सर का कृषि पदाधिकारी, अरवल में हुआ गिरफ्तार
‘प्रधानमंत्री का चेहरा बनने की कोशिश में नीतीश’
चिराग पासवान ने कहा कि एक बात स्पष्ट है कि गठबंधन के भीतर की दरार निकलकर बाहर आने लगी है. नीतीश कुमार की पार्टी से जिस तरह के बयान दिए जा रहें हैं, चाहे वो विशेष राज्य के दर्जे को लेकर हो, जातिगत जनगणना को लेकर हो या जनसंख्या नीति को लेकर, ये अपने गठबंधन से ठीक विपरीत बात करते हैं. ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुनः 2013 की तरह मौजूदा प्रधानमंत्री के सामने प्रधानमंत्री का चेहरा बनने की कोशिश में हैं.
नीतीश कुमार जिस तरह अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपना चेहरा पीएम मटेरियल के रूप में पास कराया तो अब कहीं न कहीं मुख्यमंत्री अब मौका ढूंढ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी से अलग होने का अपना तोल मोल कर रहें हैं, ताकि विपक्षी दल 2024 में उन्हें अपना प्रधानमंत्री का चेहरा बनाए, इसलिए पूरा यह घटना चक्र रचा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बड़े शातिर हैं बेगूसराय के ये 2 छात्र, शौक पूरा करने के लिए ली फ्लिपकार्ट की मदद, अब गलती कर फंस गए