Bihar Politics: नीतीश कुमार ने खोला राज, बताया क्यों बिहार सरकार के मंत्री लगा रहे जनता दरबार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले भी कई तरह की बीमारियां सामने आती रही हैं.अभी ऐसी स्थिति नहीं है, लेकिन फिर भी बिहार सरकार पूरी तरह से अलर्ट है.
पटना: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ ही नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet Ministers) के मंत्री जनता दरबार (Janta Darbar) लगा रहे हैं. गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद सभी पार्टी के मंत्रियों के अलग-अलग कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाने से सूबे के सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. विपक्ष के नेता लगतार ये बात कह रहे कि बिहार एनडीए (Bihar NDA) में समन्वय की कमी है. इसलिए सभी पार्टी के नेता अपनी-अपनी सभा लगा रहे हैं.
एक दूसरे के निरंतर संपर्क में सभी लोग
इधर, जब एनडीए में समन्वय की कमी के संबंध सीएम नीतीश से पूछा गया तो उन्होंने कहा, " ये एकदम भ्रम है, ऐसा कुछ भी नहीं है. कुछ लोगों की आदत होती है, अपनी तरफ से बयानबाजी करने की, हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं. सभी लोगों से अलग-अलग बात कर लीजिये. एक-एक डिपार्टमेंट और एक-एक चीज को लेकर हम सभी लोग एक दूसरे के निरंतर संपर्क में रहते हैं. "
वहीं, सरकार में शामिल कई पार्टियों द्वारा जनता दरबार शुरू करने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा, " जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम पूरी तरह सरकार का कार्यक्रम है. लेकिम सभी लोगों को कहा गया है कि पार्टी में जो लोग समस्या लेकर आते हैं, उसको भी सुनिए. अपने डिपार्टमेंट का भी देखिए और दूसरे डिपार्टमेंट का हो तो दीजिए, इसलिए सभी लोग कर रहे हैं. "
सरकार पूरी तरह से अलर्ट
वायरल बुखार के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, " स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. वायरल बुखार को लेकर अस्पतालों सभी जरूरी चीजों का इंतजाम है. अस्पतालों में बेड, डॉक्टर और दवा की कोई कमी नहीं है. यूपी से सटे जिलों में इसका प्रकोप ज्यादा सामने आया है." उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन के लोगों को भी सजग किया गया है. जिलों में डीएम भी इस पर नजर बनाए हुए हैं ताकि कोई मामला सामने आने के बाद तुरंत इलाज की व्यवस्था की जा सके. पहले भी कई तरह की बीमारियां सामने आती रही हैं, जिसको लेकर हर संभव कदम उठाए जाते रहे हैं. अभी ऐसी स्थिति नहीं है, लेकिन फिर भी सरकार पूरी तरह से अलर्ट है.
यह भी पढ़ें -
Raghuvansh Prasad Singh: RJD के कद्दावर नेता को याद कर भावुक हुए लालू यादव, ट्वीट कर लिखी यह बात