Bihar Politics: नीतीश कुमार की पार्टी ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, सदानंद सिंह के बेटे आज JDU में होंगे शामिल
सदानंद सिंह बिहार कांग्रेस के सबसे दमदार और कांग्रेसी आलाकमान के बेहद नजदीक माने जाने वाले नेता थे. नीतीश कुमार के काम से प्रभावित होकर शुभानंद ने जेडीयू में आने का फैसला किया है.
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी आज बिहार कांग्रेस को बड़ा झटका देने जा रही है. बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेसी के वरिष्ठ नेता रह चुके सदानंद सिंह (Sadanand Singh) के बेटे शुभानंद मुकेश (Shubhanand Mukesh) आज जेडीयू में शामिल होने वाले हैं. बता दें कि सदानंद सिंह बिहार कांग्रेस के सबसे दमदार और कांग्रेसी आलाकमान के बेहद नजदीक माने जाने वाले नेता थे.
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम से प्रभावित होकर शुभानंद सिंह ने जेडीयू में आने का फैसला किया है. आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) और वरिष्ठ नेताओं के साथ वे इस पार्टी में विधिवत शामिल हो जाएंगे. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सदानंद सिंह जब बीमार थे उसी समय कांग्रेस के नेताओं के व्यवहार को लेकर शुभानंद सिंह ने असंतोष जताया था. सदानंद सिंह पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. उसी समय शुभानंद ने कहा था कि कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता ने भी उनकी मदद नहीं की और ना ही कोई देखने आया था. इस बात की जानकारी नीतीश कुमार को लगी तो उन्होंने दिल्ली से लेकर पटना तक इलाज की व्यवस्था की थी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नई बहू के घर आने के दो दिनों बाद ही पटना लौटीं राबड़ी, सवालों से किया किनारा, कहा- सबको मिठाई खिलाएंगे
सदानंद सिंह का भागलपुर में रहा है प्रभाव
हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी सदानंद सिंह की सेहत नहीं सुधर पाई और उनका निधन हो गया था. इस घटना के बाद उनके बेटे आहत थे. इधर, कांग्रेस के प्रति विरोधी रुख को देखते हुए कांग्रेस ने शुभानंद मुकेश को पार्टी विरोधी गतिविधि की वजह से छह साल के लिए निलंबित कर दिया था. शुभानंद कहलगांव से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. सदानंद सिंह का प्रभाव भागलपुर में काफी माना जाता रहा है. ऐसे में उनके बेटे के जेडीयू में आने से कांग्रेस को झटका लग सकता है.
यह भी पढ़ें- साधु यादव के बयान को HAM ने बताया गलत, मांझी की बहू दीपा ने भी तेजस्वी का दिया साथ, जानें क्या कहा