पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दिल्ली दौरे के बाद पटना लौट चुके हैं. गुरुवार को उन्होंने देश के सबसे बड़े रबर डैम का गया में उद्घाटन भी किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब पटना लौटे तो वे सीधे राबड़ी आवास के लिए निकल गए. यहां आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Lalu Prasad Yadav) से उन्होंने मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई. इस दौरान राबड़ी देवी (Rabri Devi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मौजूद थे.


मुलाकात के क्या हैं मायने?


मिशन 2024 (Mission 2024) को लेकर दिल्ली दौरे से पहले भी नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे थे. उस दिन भी कुछ देर तक लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की बातचीत हुई थी. इसके बाद नीतीश कुमार दिल्ली मिशन पर निकल गए थे. अब वहां से आने के बाद फिर राबड़ी आवास गए और लालू से मिले. इस मुलाकात में दोनों में क्या बात हुई यह तो सामने नहीं आया है लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं में दिल्ली दौरे पर क्या क्या हुआ इस पर चर्चा हुई है.



यह भी पढ़ें- Patna Terror Module: NIA की हर चाल पर थी 'शातिर' शमीम का 'बाज़' वाली नजर, हर मूवमेंट की पहले ही मिल जाती थी खबर


पांच सितंबर को दिल्ली दौरे पर गए थे नीतीश


बता दें कि सीएम नीतीश कुमार पांच सितंबर को दिल्ली दौरे पर गए थे. उस दिन करीब 25 से 30 मिनट तक दोनों नेताओं ने बैठकर बातचीत की थी. उसी दिन जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी राबड़ी आवास पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की थी.


दिल्ली जाने के बाद सीएम ने विपक्षी दल के कई नेताओं से मुलाकात की. राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं से मिलकर बातचीत की और 2024 को लेकर विपक्ष को एकजुट होने पर बात की. इस दौरान उन्होंने बार बार यही बयान दिया कि पीएम पद के वो कोई दावेदार नहीं हैं बल्कि विपक्ष को एक साथ मजबूती से लड़ने के लिए काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी बोले- बिहार में लालू का इस 'खेल' से पुराना रिश्ता, राज्य सरकार से की बड़ी मांग