(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: JDU विधायक गोपाल मंडल की हरकतों पर नीतीश कुमार ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
मीडियाकर्मियों ने जब नाताश कुमार से पूछा कि वे गोपाल मंडल के संबंध में क्या बोलना चाहते तो उन्होंने कहा कि जांच जारी है. हालांकि, विधायक पर कार्रवाई होगी या नहीं इस सवाल को वे टाल गए.
पटना: राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस से सफर करने के दौरान अंडरवियर और गंजी में घूमने के बाद जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) नए विवाद में घिर गए हैं. भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा सीट से जेडीयू के विधायक द्वारा ट्रेन में इस तरह की हरकत के बाद विधायक के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की भी किरकिरी हो रही है. विपक्ष के नेता लगातार इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को घेर रहे हैं और उनसे सवाल पूछ रहे हैं.
कार्रवाई के संबंध में नहीं कहा कुछ
इसी क्रम में शनिवार को 422 करोड़ रुपये की लागत से अशोक राजपथ पर कारगिल चौक, गांधी मैदान से साइंस कॉलेज भाया पी.एम.सी.एच, डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के विधायक की हरकतों पर प्रतिक्रिया दी है. मीडियाकर्मियों ने जब उनसे पूछा कि वे गोपाल मंडल के संबंध में क्या बोलना चाहते तो उन्होंने कहा कि जांच जारी है. हालांकि, विधायक पर कार्रवाई होगी या नहीं इस सवाल को वे टाल गए.
#WATCH | Patna: Bihar CM Nitish Kumar says, "...An investigation is taking place...," when asked about JD(U) MLA Gopal Mandal who was seen roaming in undergarments while travelling from Patna to New Delhi on Tejas Rajdhani Express train on September 2nd. pic.twitter.com/3gpYOuTtZI
— ANI (@ANI) September 4, 2021
यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप
दरअसल, अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) इस बार अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में हैं. उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह ट्रेन में अंडरवियर और गंजी पहनकर घूमते दिख रहे हैं. उनपर यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का आरोप भी लग रहा है.
दरअसल, गुरुवार की रात पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ए-1 कोच में जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल सफर कर रहे थे. इस दौरान जब ट्रेन पटना से खुली तो सबकुछ ठीक था. ट्रेन के कोईलवर पार करने के बाद विधायक ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया.
पेट खराब होने की कही बात
ट्रेन के उसी कोच में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि जब इसका विरोध किया गया कि ट्रेन में महिलाएं भी हैं, आप जनप्रतिनिधि हैं और इस तरह आप नहीं कर सकते हैं, तो वह गोली मारने और देख लेने जैसी बात करने लगे. हालांकि, जब विधायक से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका पेट खराब था. इसलिए वो इस तरह घूम रहे थे.
यह भी पढ़ें -
जमीन नहीं मिलने पर भड़की RJD, पूछा- JDU ने किन प्रावधानों के तहत बढ़ा लिया अपना पार्टी कार्यालय
लड़की ने दोस्तों के साथ मिलकर की छात्रा की पिटाई, बाल पकड़ कर सड़क पर घसीटा, इस बात से थी नाराज